बेजान पति-पत्नी के रिश्ते में फूंक देंगी जान, सुधा मूर्ति की 7 बातें
Relationships Aug 11 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:GOOGLE
Hindi
शादी का खुशहाल रहना जरूरी
शादी का रिश्ता जिम्मेदारियों से भरा रिश्ता होता है।अगर पति-पत्नी के बीच समीकरण ठीक ना हो तो नौबत तलाक तक चली जाती है। मैरेज को हसीन बनाने के लिए सुधा मूर्ति की बातें गांठ बांध लें।
Image credits: freepik
Hindi
शादी का आधार प्यार
सुधा मूर्ति कहती हैं कि दो लोगों में शादी का आधार प्रेम होना चाहिए। अगर पति-पत्नी के बीच प्यार होगा तो किसी भी सिचुएशन को हैंडल कर सकते हैं। पैसा वहां मैटर नहीं करता है।
Image credits: social media
Hindi
लड़ाई को रोके नहीं
सुधा मूर्ति कहती हैं कि पति-पत्नी के बीच लड़ाई होता है। ऐसा कोई रिश्ता नहीं जिसमें लड़ाई नहीं होता है। लेकिन लड़ाई के वक्त एक अगर एग्रेसिव है तो दूसरे को शांत हो जाना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
बातचीत ना बंद करें
लड़ाई के बाद अक्सर कपल बात करना बंद कर देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। लड़ाई के बाद जब शांति आ जाए तो बातचीत करें और शांति से विवाद को सुलझाएं।
Image credits: social media
Hindi
घटना तुम्हारा-मेरा नहीं बल्कि हमारा
आज के दौर में पति-पत्नी किसी सिचुएशन को सिर्फ अपना बना लेते हैं। कोई भी अच्छा बुरा सिचुएशन तुम्हारा या मेरा नहीं होना चाहिए। शादी के बाद हमारा होता है। इसे मिलकर हल करना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
सम्मान जरूरी
सुधा मूर्ति कहती हैं कि जीवनसाथी के बीच आपसी प्रेम के साथ सम्मान होना बहुत ही जरूरी है। एक दूसरे का सम्मान करें प्यार करें, तभी शादी का रिश्ता निभाया जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
माफी मांगने की आदत
रिश्तों में सबसे बड़ी चुनौती होती है, जब हम अपनी गलतियों को स्वीकार करें और माफी मांगें। इससे रिश्ते और भी गहरे और मजबूत होते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
खामियों को स्वीकार करें
एक अच्छे रिश्ते का मतलब है कि आप एक-दूसरे की खामियों को भी स्वीकार करें और उन्हें सुधारने में मदद करें।