Hindi

कमरे में इंस्पेक्टर संग रासलीला कर रहा था थानेदार, पहुंच गई बीवी और...

Hindi

रिश्ते में धोखा

यूपी में आगरा से एक ऐसी खबर सामने आई जिसे सुनकर रिश्ते से विश्वास उठ जाएगा। यहां पर एक महिला ने अपने पति को दूसरी औरत के साथ रंगे हाथों पकड़ा।

Image credits: social media
Hindi

इंस्पेक्टर के बीच चल रहा था अवैध रिश्ते का खेल

दरअसल इस खबर में तीन किरदार हैं। पहली आगरा के सिटी जोन की थाना प्रभारी शैली राणा , दूसरा इंस्पेक्टर पवन कुमार और तीसरी पवन की पत्नी।

Image credits: @viral
Hindi

शैली और पवन के बीच अफेयर

बताया जा रहा है कि शैली राणा और पवन के बीच अवैध रिश्ता चल रहा था।रकाबगंज थाने में मौजूद पुलिस आवास में दोनों एक दूसरे के साथ ‘रासलीला’ कर रहे थे।

Image credits: @viral
Hindi

बेटा और पत्नी मौके पर पहुंच गए

दो पुलिसवालों के बीच चल रहे अवैध रिश्ते की भनक पत्नी को चल गई। वो वहां पर अपने बेटे और मायके के कुछ लोगों के साथ पहुंच गई। दोनों को कमरे में रंगे हाथों पकड़ लिया।

Image credits: social media
Hindi

जमकर हुई धुनाई

जिसके बाद पवन और शैली राणा की उनलोगों ने खूब धुनाई की। पुलिस ने मारपीट करने वालों पर मामला दर्ज किया है। इतना ही नहीं शैली पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है।

Image credits: social media
Hindi

इंस्पेक्टर पवन ने बोला था झूठ

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पवन घर से झूठ बोलकर आए थे कि वो प्रयागराज जा रहे हैं लेकिन वो अपनी प्रेमिका से मिलने आगरा पहुंच गए। पवन मुजफ्फरनगर में तैनात है। 

Image credits: social media

'बेस्ट फ्रेंड के साथ डेट, बिना शादी के मां बनना कोई गलत नहीं'

क्लासिक केसः 73 साल के बुजुर्ग ने 30 साल तक किया रेप, फिर भी केस खारिज

ये 10 संकेत बताते हैं कि बच्चा आपको करता है बेइंतहा प्यार

करीना ने सैफ और लोलो को लेकर खोले राज, इन वजहों से टूट सकते हैं रिश्ते