कमरे में इंस्पेक्टर संग रासलीला कर रहा था थानेदार, पहुंच गई बीवी और...
Relationships Aug 04 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
रिश्ते में धोखा
यूपी में आगरा से एक ऐसी खबर सामने आई जिसे सुनकर रिश्ते से विश्वास उठ जाएगा। यहां पर एक महिला ने अपने पति को दूसरी औरत के साथ रंगे हाथों पकड़ा।
Image credits: social media
Hindi
इंस्पेक्टर के बीच चल रहा था अवैध रिश्ते का खेल
दरअसल इस खबर में तीन किरदार हैं। पहली आगरा के सिटी जोन की थाना प्रभारी शैली राणा , दूसरा इंस्पेक्टर पवन कुमार और तीसरी पवन की पत्नी।
Image credits: @viral
Hindi
शैली और पवन के बीच अफेयर
बताया जा रहा है कि शैली राणा और पवन के बीच अवैध रिश्ता चल रहा था।रकाबगंज थाने में मौजूद पुलिस आवास में दोनों एक दूसरे के साथ ‘रासलीला’ कर रहे थे।
Image credits: @viral
Hindi
बेटा और पत्नी मौके पर पहुंच गए
दो पुलिसवालों के बीच चल रहे अवैध रिश्ते की भनक पत्नी को चल गई। वो वहां पर अपने बेटे और मायके के कुछ लोगों के साथ पहुंच गई। दोनों को कमरे में रंगे हाथों पकड़ लिया।
Image credits: social media
Hindi
जमकर हुई धुनाई
जिसके बाद पवन और शैली राणा की उनलोगों ने खूब धुनाई की। पुलिस ने मारपीट करने वालों पर मामला दर्ज किया है। इतना ही नहीं शैली पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है।
Image credits: social media
Hindi
इंस्पेक्टर पवन ने बोला था झूठ
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पवन घर से झूठ बोलकर आए थे कि वो प्रयागराज जा रहे हैं लेकिन वो अपनी प्रेमिका से मिलने आगरा पहुंच गए। पवन मुजफ्फरनगर में तैनात है।