Hindi

ये 10 संकेत बताते हैं कि बच्चा आपको करता है बेइंतहा प्यार

Hindi

आई कॉन्टैक्ट बनाना

नवजात बच्चे का विजन लिमिटेड होता है, लेकिन अगर आपका बच्चा आपके साथ आई कॉन्टैक्ट बनाता है तो समझ जाए कि आपका बच्चा आपके साथ बॉन्डिंग और अटैचमेंट रखता है।

Image credits: Freepik
Hindi

स्माइल करना

जब आपका बच्चा आपको देखकर एक प्यारी सी स्माइल दें, तो यह समझने के लिए काफी है कि आपका बच्चा आपको बेइंतहा प्यार करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कुछ बड़बड़ाना या बोलने की कोशिश करना

छोटे बच्चे जब कुछ बड़बड़ाए या आपके पास आकर कुछ कहने की कोशिश करें, तो समझ जाए कि वह आपसे कह रहा है कि उसे आपका साथ पसंद है।

Image credits: Freepik
Hindi

फिजिकल कंफर्ट महसूस करना

जब आपका बच्चा आपको टच करके खुश महसूस हो, आप उसे गला लगाएं या सीने से चिपका कर सोएं तो यह प्यार का एक संकेत होता है। ये टच बच्चे के लिए जरूरी है।

Image credits: Freepik
Hindi

आपके होने पर चुप होना

आपका बच्चा बहुत रो रहा है और जैसे आप उसके सामने जाते हैं वह अचानक से चुप हो जाता है और आपको प्यारी सी स्माइल दें तो समझ जाए कि वह आपको बहुत प्यार करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

एक्सप्रेशंस की नकल करना

छोटे बच्चे अक्सर जो मां-बाप करते हैं उसकी नकल करते हैं। अगर आपका बच्चा भी आपको कॉपी करें और जो एक्शन आप करें वह दोहराए तो समझ जाए कि वह आपको प्यार करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

एक टक देखते रहना

जब अपने बच्चों को छोड़कर जाते हैं और वह आपको एक टक देखता रहे जब तक कि आप उसकी आंखों से ओझल ना हो जाए तो समझ जाए कि आपके बच्चे को आपसे बहुत प्यार है।

Image credits: Freepik
Hindi

भीड़ में भी आप तक पहुंचाना

अगर आप बहुत सारे लोगों के बीच खड़े हैं और आपका बच्चा चलते हुए या घुटनों के बल ही आप तक पहुंच जाए तो यह बेइंतेहा प्यार की निशानी है।

Image credits: Freepik
Hindi

आपके आने की आहट होना

आप कहीं बाहर से आए और बच्चे को आपके आने की जरा सी भी आहट हो, तो वह मचलने लगे और आपके पास आने को तड़पने लगे तो यह भी प्यार की एक निशानी होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

विश्वास करना

छोटे बच्चे विश्वास और प्यार को समझते हैं। जब आपका बेबी आप पर अपने कंफर्ट, जरूरत और सेफ्टी के लिए ट्रस्ट करें, तो ये भी प्यार ही है। 

Image credits: Freepik

करीना ने सैफ और लोलो को लेकर खोले राज, इन वजहों से टूट सकते हैं रिश्ते

सालभर क्या 100 साल टिकेगी शादी, 5 Relationship Tips बांध लें गांठ

जब भाभी ऐश्वर्या राय को लेकर श्वेता बच्चन ने किया मजेदार खुलासा

शौहर ने की बेवफाई, तो दुबई की राजकुमारी ने लिया ये अनोखा फैसला