Hindi

सालभर क्या 100 साल टिकेगी शादी, 5 Relationship Tips बांध लें गांठ

Hindi

आजमाएं ये 5 टिप्स

यदि आप अपने रिश्ते में परेशानियों से जूझ रहे हैं और सोच रहे हैं कि ये तो बिल्कुल टूटने की कगार पर आ चुका है तो जरा रुकए। एकबार रिश्ता तोड़ने से पहले जरूर आजमाएं ये 5 टिप्स।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

माफी के लिए आगे आएं

कई बार ऐसा समय आता है जब दोनों को एक-दूसरे को चीजों के लिए क्षमा करना पड़ सकता है। नई शुरुआत करने का प्रयास करें और अतीत को अतीत ही रहने दें। इससे रिश्ते को बचाया जा सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

समस्याओं पर खुलकर बात

समस्याओं से निपटने की इच्छा न रखना और डटकर सामना ना करना इस बात का संकेत है कि रिश्ता ठीक नहीं हो सकता। सही कॉम्युनिकेशन और एक साथ हल करने की ललक एकबार जरूर पैदा करें।

Image credits: pexels
Hindi

आपसी सम्मान जरूरी

अगर आपके बीच गहरी समझ, आपसी सम्मान और एक-दूसरे की फीलिंग का ख्याल है तो आपकी नींव अभी भी मजबूत है। सब आपको सिर्फ एकबार कोशिश करने की जरूरत है। इससे रिश्ता मजबूत होगा। 

Image credits: pexels
Hindi

मदद मांगने में हिचकें नहीं

कपल हमेशा काउंसलिंग या थैरेपी के लिए तैयार रहें? परेशानियों को एक साथ दूर करना चाहते हैं तो ऐडवाइज लें। आप दोनों मुद्दों को समझने और उनसे निपटने के लिए एक्सपर्ट से साथ में मिलें।

Image credits: pexels
Hindi

मुस्कुराने की वजह दें

किसी रिश्ते में रहने के लिए जरूरी है कि पार्टनर को खुश रखें। जैसे तारीफ करें या सरप्राइज दें। हर दिन एक-दूसरे को खुश देखने की ललक आपको एक-दूसरे के नजदीक लेकर आएगी।

Image credits: pexels

जब भाभी ऐश्वर्या राय को लेकर श्वेता बच्चन ने किया मजेदार खुलासा

शौहर ने की बेवफाई, तो दुबई की राजकुमारी ने लिया ये अनोखा फैसला

Virat-Anushka जैसा स्ट्रांग होगा BOND, 8 तरीकों से बढ़ाएं नजदीकियां

क्या होता है गामोफोबिया, जिससे पीड़ित हैं सलमान भी और नहीं की शादी...