Hindi

क्या होता है गामोफोबिया, जिससे पीड़ित हैं सलमान भी और नहीं की शादी...

Hindi

58 के सलमान अब भी हैं कुंवारे

सलमान खान अब तक कई अदाकाराओं के साथ डेट कर चुके हैं। लेकिन आज भी वो बैचलर ही हैं। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की हैं। भाई जान के पिता सलीम खान ने खुलासा किया है।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान आसानी से रिश्ते में बंधते हैं लेकिन

सलीम खान एक वीडियो में कहते नजर आते हैं कि सलमान आसानी से किसी रिश्ते में बंध जाते हैं, लेकिन शादी करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते।

Image credits: Facebook
Hindi

लड़की में मां को खोजते हैं

सलीम कहते हैं कि सलमान शादी की बात करने में हिचकिचाते हैं, क्योंकि उन्हें डर लगता है कि सामने वाले व्यक्ति में वो गुण और क्षमताएं नहीं होंगी, जो उनकी मां में हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

उन्हें मैरेज फोबिया है

सलीम खान कहते हैं कि सलमान को मैरिज फोबिया है। जिसकी वजह से वो आज तक कुंवारे हैं। आइए जानते हैं मैरिज फोबिया जिसे ‘गामोफोबिया’ भी कहते हैं क्या होता है।

Image credits: Facebook
Hindi

गामोफोबिया के लक्षण

भविष्य की बात करने से बचना, कमिटमेंट करने से कतराना। कैजुअल रिलेशनशिप में रहना, रिश्ते में आने पर इंटिमेसी की कमी और छोड़े या ठुकराए जाने का डर इसके लक्षण होते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

रिश्ते को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाता

गामोफोबिया के शिकार लोग रिश्ते में तो जाते हैं, इमोशनल बॉन्डिंग भी बनाते हैं, लेकिन किसी रिश्ते को अंजाम तक पहुंचाने का साहस नहीं जुटा पाते हैं। उसे किसी राह पर छोड़ देते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

वो किसी भी तरह के कमिटमेंट से घबराता है

गामोफोबिया के शिकार लोग रिश्ते के अलावा काम को लेकर भी कमिटमेंट नहीं कर पाते हैं। उन्हें लगता है कि वो किसी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाएंगे। वो दूर तक सोचना ही बंद कर देते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कैसे पाए गामोफोबिया पर काबू

ऐसा नहीं है कि जिन लोगों को गामोफोबिया है वो ताउम्र कुंवारे रहते हैं। अगर इसका पता चल जाता है तो वो कॉग्निटिव बिहेवियर थेरेपी की मदद से इस पर काबू पा सकते हैं।

Image Credits: Freepik