Hindi

2 मिनट में हां कह देगी क्रश! बस डेट पर ना करें ये गलतियां

Hindi

लविंग वन के साथ फर्स्ट डेट

लविंग वन को फर्स्ट डेट पर ले जाना स्पेशल होता है। उन्हें जानना,बातें करना कौन नहीं चाहता लेकिन जल्दबाजी में हम ऐसी कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिससे इमेज खराब हो जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डेट पर ना करें गलतियां

अगर आप भी डेट जा रहे है तो ऐसी कुछ चीजे हैं जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि डेट को यादगार पर बनाने के लिए किन बातों का ख्याल रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

नई चीज ऑर्डर करने से बचे

रेस्टोरेंट जा रहे हैं तो वहां कोई भी नई चीज ऑर्डर करने से बचे। अगर टेस्ट अच्छा नहीं होगा तो बैड इंस्प्रेशन पड़ेगा। ऐसे में सेफ साइड के लिए वहीं ऑर्डर करें जो आप पहले खा चुके हों।

Image credits: Pinterest
Hindi

हड़बड़ाहट में लंच न करें

खाना खाने में हड़बड़ाहट न दिखाएं। सामने वाले को अपने साथ कंफर्टेबल करें,उसके बारे में जाने और फिर धीरे से खुद ही खाना सर्व करें। ये नेचर हर कोई पसंद करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फोन कॉल्स करें अवॉइड

डेट पर गए हैं तो फोन कॉल्स को अवॉइड करने की कोशिश करें। वहीं फोन का भी यूज कम करें ताकि सामने वाले को बुरा ना लगे और वो खुद को इग्नोर फील ना करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कन्वर्सेशन गैप न करें

कई बार होता है की ऑकवर्ड सिचुएशन क्रिएट हो जाती है और लोग कन्वर्सेशन गैप को भरने की कोशिश करते हैं,ऐसे में ये भी बैड बिहेवियर शो करते हुए आपको डंब दिखाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्राइवेट लाइफ ना करें रिवील

आपको नहीं पता की इंसान रिश्ते में आएगा या नहीं,ऐसे में केवल डेट पर ही प्राइवेट लाइफ शेयर करना ठीक नहीं है। कोई लोगों को ओवर एक्सप्रेसिव पर्सन पसंद नहीं आते हैं।

Image credits: Pinterest

सास ने बहू के साथ बनाएं जबरन संबंध, ननद ने किया ये शर्मनाक काम

57 के BF के लिए 32 की मॉडल ने 3.17 करोड़ खर्च कर तुड़वा लिए पैर

हनीमून पर Karisma को मिला था बड़ा झटका,संजय ने करने को कहा था गंदा काम

पति को धोखा देती हैं ये पांच तरह की महिलाएं, नं. 3 से रहे सावधान!