पति को धोखा देती हैं ये पांच तरह की महिलाएं, नं. 3 से रहे सावधान!
Hindi

पति को धोखा देती हैं ये पांच तरह की महिलाएं, नं. 3 से रहे सावधान!

क्यों औरतें देती हैं पति को धोखा
Hindi

क्यों औरतें देती हैं पति को धोखा

आमतौर पर पुरुषों को ही धोखेबाज कहा जाता है, लेकिन हर रिश्ते में ऐसा नहीं होता कुछ महिलाएं भी पुरुष को धोखा दे सकती हैं। खासकर इन 5 तरह की महिलाएं-

Image credits: Freepik
जो महिला कभी सेटिस्फाई नहीं होती
Hindi

जो महिला कभी सेटिस्फाई नहीं होती

चाहे प्यार हो, पैसा हो, गिफ्ट हो, जो महिलाएं इन सब को देने के बाद भी सेटिस्फाई नहीं होती और हमेशा और की डिमांड करती हैं ऐसी महिलाएं अपने पति को धोखा दे सकती हैं।

Image credits: Freepik
बिना किसी नियम और शर्तों के जीने वाली औरतें
Hindi

बिना किसी नियम और शर्तों के जीने वाली औरतें

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ऐसी महिलाएं जो अपनी पर्सनल बाउंड्री नहीं बनाती और रिलेशनशिप को लेकर सीरियस नहीं रहती, बहुत ज्यादा चांसेस होते हैं कि वह अपने पार्टनर को धोखा दें।

Image credits: Freepik
Hindi

जो महिला पहले भी धोखा दे चुकी है

ऐसी महिलाएं विश्वास पात्र कम होती है, जो पहले से अपने पार्टनर को चीट कर चुकी हैं। उनमें यह चांसेस ज्यादा रहते हैं कि वह दोबारा अपने पार्टनर को चीट करें।

Image credits: Freepik
Hindi

सेक्स लाइफ से सेटिस्फाई ना होने पर

ऐसी महिलाएं जो पार्टनर के साथ इंटिमेट होने पर सेटिस्फाई फील नहीं करती या वह महिलाएं जो लंबे समय तक पार्टनर से रिलेशनशिप नहीं बनाती वह दूसरे मर्दों में दिलचस्पी रख सकती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

बुरी लत से परेशान महिलाएं

आजकल कई महिलाओं को शराब-सिगरेट तो किसी को आदमियों की अटेंशन की भी लत होती है। ऐसी महिलाएं अक्सर इस आदत के चलते अपने पार्टनर को चीट कर सकती है। 

Image credits: Freepik

खाटू श्याम के दर्शन के बहाने पत्नी को दी मौत,जानें पति क्यों बना हैवान

'वो मेरी विदाई नहीं ... बल्कि मेरे पति को घर लाना चाहते थे'

मौत के बाद हनीमून!कार एक्सीडेंट में हुई कपल की डेथ, फिर कराई गई शादी

मैरेड मैन से इश्क, 10 साल लिव-इन रिलेशनशिप, फिर भी कुंवारी है एक्ट्रेस