मौत के बाद हनीमून!कार एक्सीडेंट में हुई कपल की डेथ, फिर कराई गई शादी
Relationships Jun 18 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
3 साल से थे प्यार में डूबे
मलेशिया में एक कपल यांग जिंगशान (31) और ली शुएयिंग की शादी के चर्चे हर जगह हैं। 3 साल से प्यार में डूबे थे, लेकिन मौत के बाद इनकी शादी हुई।
Image credits: facebook/思缘专中西白事礼仪团 SY Funeral & Ceremonial Services
Hindi
कार एक्सीडेंट ने छीन ली दोनों की जिंदगी
24 मई को पेराक में उनकी कार पलट गई और इस हादसे में कपल की मौत हो गई। जिंगशान का गर्लफ्रेंड ली को शादी के लिए प्रपोज करने का सपना सपना रह गया।
Image credits: concept image
Hindi
जन्मदिन पर करने वाला था प्रपोज
जिंगशान अपने जन्मदिन पर बैंकॉक जाकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का प्लान बना रहे थे। लेकिन उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो पाई।
Image credits: facebook
Hindi
मौत के बाद शादी
चीनी संस्कृति की प्रथा के मुताबिक उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए भूत विवाह कराया गया। दोनों की फैमिली ने मिलकर उनकी शादी कराई।
Image credits: facebook/思缘专中西白事礼仪团 SY Funeral & Ceremonial Services
Hindi
घोस्ट मैरेज क्या है
चीन समेत कई देशों में यह रस्म निभाई जाती है। जिसमें दो अविवाहित मृत आत्माओं को मिलाया जाता है। माना जाता है कि ऐसा करने से वे मृत्यु के बाद पति-पत्नी के रूप में एक हो जाते हैं।
Image credits: facebook/思缘专中西白事礼仪团 SY Funeral & Ceremonial Services
Hindi
फ्यूनरल हॉल में हुई शादी
17 जून को एक फ्यूनरल हॉल में दोनों की शादी कराई गई। जिंगशान के परिवार ने अपने शोक संदेश में ली को अपनी बहू के रूप में लिस्टेड किया।
Image credits: facebook/思缘专中西白事礼仪团 SY Funeral & Ceremonial Services
Hindi
खाने-पीने का भी किया गया इंतजाम
फ्यूनरल और शादी दोनों एक साथ निभाया गया। इसमें खाने-पीने का भी खास इंतजाम किया गया था। सोशल मीडिया पर इस शादी के चर्चे काफी हैं।