Relationships

'भाई' के साथ रात गुजारने के लिए बुलाया ससुराल , बहू की हरकत देख सास...

Image credits: freepik/ demo photo

पति करता था बाहर काम और पत्नी...

यूपी के गोरखपुर के गगहा क्षेत्र से रिश्ते को झकझोर ने वाली खबर सामने आई। जहां पर एक पत्नी पति के पीठ पीछे ऐसा काम कर रही थी जिसे जानकर हर कोई दंग है।

Image credits: freepik/demo photo

दो महीने में बहू की खुल गई पोल

गगहा इलाके में रहने वाले एक युवक की शादी 24 अप्रैल 2024 को झंगहा क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद पति चंडीगढ़ चला गया जहां वो नौकरी करता था।

Image credits: social media

रात में बहू के कमरे से आई आवाज

एक दिन सास की नींद खटपट की आवाज से टूट गई। वो बाहर निकलकर देखी तो आवाज बहू के कमरे से आ रही थी। जिसके बाद वो बहू को दरवाजा खोलने को बोलती है लेकिन वो नहीं खोलती है।

Image credits: social media

खिड़की से देखा और सास के उड़ गए होश

जिसके बाद सास खिड़की से झांक कर कमरे में देखती है तो बिस्तर पर मोजा और बेड के नीचे लड़के का जूता दिखाई देता है। वो यह देखकर सन्न रह जाती है और दरवाजा बाहर से बंद कर देती है।

Image credits: freepik / demo photo

फैमिली के अन्य सदस्य आ जाते हैं

इसके बाद सास परिवार के दूसरे सदस्य को बुलाती है और दरवाजा किसी तरह खोलकर अंदर घुसते हैं। तलाशी लेने पर हर कोई हैरान रह गया। जब बहू को उसके चचेरे भाई आपत्तिजनक स्थिति में देखते हैं।

Image credits: pexels / demo photo

चचेरे भाई से बहन का चल रहा था अफेयर

शादी के बाद अक्सर महिला का चचेरा भाई आया जाया करता था। भाई होने के कारण किसी को शक नहीं था। लेकिन दोनों के एक कमरे में आधी रात पकड़ने के बाद पूरा मामला सामने आता है।

Image credits: pexels

थाने में गया मामला

ससुराल वाले लड़की के मायके वालों को बुलाकर थाने ले जाते हैं। वहां पर लड़की बताती है कि वो अपने चचेरे भाई से लंबे वक्त से प्यार करती है और साथ रहना चाहती है।

Image credits: social media