मर चुकी बेटी की शादी के लिए विज्ञापन, दूल्हा खोज रही फैमिली
Relationships May 14 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
30 साल पहले मर चुकी बेटी
एक फैमिली 30 साल पहले मर चुकी बेटी के लिए रिश्ता खोज रही है। शादी के लिए इस फैमिली ने बकायदा विज्ञापन दिया है। वो दूल्हे की तलाश में है। इस विज्ञापन के चर्चे चारों तरफ है।
Image credits: Instagram
Hindi
कहां की है ये फैमिली
मामला कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर से जुड़ा है। यहां पर यह फैमिली रहती है। जो अपनी मरी हुई बेटी के लिए दूल्हा खोज रही है। सवाल है कि दूल्हा जिंदा चाहिए या फिर मरा हुआ।
Image credits: Instagram
Hindi
विज्ञापन में लिखी है ये बातें
फैमिली ने विज्ञापन में लिखा है कि हमें मर चुकी बेटी के लिए एक ऐसे दूल्हे की जरूरत है जो 30 साल पहले मर चुका है। अगर ऐसा कोई दूल्हा है तो कृपया हमसे संपर्क कीजिए।
Image credits: freepik
Hindi
गोत्र का भी किया गया जिक्र
न्यूज पेपर में विज्ञापन दिए विज्ञापन में यह भी जिक्र था कि कुलाल जाति और बंगेरा गोत्र की लड़की के लिए एक लड़के की तलाश है। अगर जाति और अलग बारी का मृतक लड़का है तो संपर्क कीजिए।
Image credits: social media
Hindi
मृत कुंवारे की कराई जाती है शादी
भारत के दक्षिण कन्नड़ की एक जाति में यह प्रथा निभाई जाती है। जहां पर मृत कुंवारे बच्चों की आत्माओं की शादी कराई जाती है जिसे प्रेथा कल्याणम के नाम से जाना जाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
सामान्य शादियों की तरह निभाई जाती है रस्में
घोस्ट वेडिंग में भी सामान्य शादी की तरह तमाम रस्में निभाई जाती है।बस इस शादी में दूल्हा और दुल्हन दोनों मर चुके होते हैं। कुंवारे मृतक लड़के और लड़की के आत्मा की शादी कराई जाती है।
Image credits: social media
Hindi
क्यों कराई जाती है ये शादी
आत्माओं में मोक्ष के लिए मृत अविवाहित लोगों की शादी की रश्म प्रेथा कल्याणम कराई जाती है। इसे तुलुनाडु-दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के तटीय जिलों में प्रथा के तौर पर माना जाता है।