Hindi

पत्नी में हो ऐसे गुण, तो लव होने के बाद भी पति को कर देना चाहिए त्याग

Hindi

घर की जिम्मेदारी पत्नी पर

एक गृहस्थ की सबसे मजबूत स्तम्भ पत्नी होती है। वो पति समेत पूरे फैमिली की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेती है। वो उस घर की इज्जत बन जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

खराब पति को सुधार देती है

कहते है कि पत्नी गुणवान हो तो वह एक बिगड़े हुए आदमी को भी सुधार देती है। उसकी नाकामयाबियों को कामयाबी में बदल देती है। लेकिन अगर पत्नी खराब हो जाए तो गृहस्थी नरक बन जाती है।

Image credits: social media
Hindi

पत्नी में पतन करने वाले गुण है तो त्याग दें

चाणक्य नीति में कहा जाता है कि यदि पत्नी में पतन करने वाले गुण हो और वो समझने पर भी नहीं समझती है तो फिर उसे छोड़ देना चाहिए। आइए जानते हैं कैसी पत्नी को छोड़ देना सही होता है।

Image credits: Our own
Hindi

जो सोच-विचार कर ना बोले

​चाणक्य नीति के अनुसार ऐसी पत्नी के त्याग को सही माना गया है जिसके वाणी पर बस ना हो। वो कठोर शब्दों का प्रयोग करती हो और बिना सोचे समझे बोलती हो। 

Image credits: freepik
Hindi

बात-बात पर गुस्सा करना

गुस्सा लोगों की जिंदगी को नरक बना देता है। चाणक्य कहते हैं कि जिस पत्नी का स्वभाव गुस्सैल होता है। उसे छोड़ देना चाहिए, क्योंकि उसके गुस्से की वजह से आप  हमेशा दुखी होते रहेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

घर का माहौल खराब रखे

सास-जेठानी, ननद और पति से बात-बात पर झगड़ा करने वाली पत्नी का भी त्याग कर देना चाहिए। ऐसी महिला अपने बच्चों को अच्छे गुण नहीं सिखा पाती है। वो पूरी गृहस्थी को तबाह कर देती है।

Image credits: freepik

मर्द को कब करनी चाहिए दूसरी शादी? तलाक के बाद करें इतना इंतजार

'इन 4 गुण वाली लड़की का रिश्ता ना ठुकराएं, पकड़ तुरंत कर लें शादी'

Siblings Day: बचपन का लव ताउम्र बरकरार,देखें B-टाउन के 10 सिबलिंग

कौन है लेस्बियन कपल अंजलि और सूफी, 5 साल की रिलेशन के बाद हुआ ब्रेकअप