Relationships

शादीशुदा जिंदगी बनेंगी खास, जब गांठ बांध लेंगी जया किशोरी की ये 5 बात

Image credits: Freepik

जया किशोरी की बातों में पॉजिटिविटी

कथावाचक जया किशोरी की सिंपल और सरल बातें जीवन में पॉजिटिविटी लेकर आती हैं। उनकी बातें हर तबके और हर उम्र के लोगों के लिए होती है।

Image credits: facebook

जया किशोरी को फॉलो कर पहुंचे सफलता की ऊंचाई पर

अगर आप जया किशोरी की बातों को फॉलो करते हैं तो फिर मन भी शांत रहेगा और सफतला की सीढ़ी चढ़ेंगे। शादीशुदा जिंदगी में भी खुशहाली बनेंगी जब उनकी 5 बातों को फॉलो करते हैं।

Image credits: Instagram

पति पर ज्यादा शक ना करें

जया किशोरी जी कहती हैं कि पत्नी को पति पर शक नहीं करना चाहिए। अगर शक होने भी लगे तो सीधे पति से बात करें।

Image credits: Freepik

शादीशुदा जिंदगी में किसी के दखल को बोले ना

महिला को अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में किसी से भी सलाह नहीं लेनी चाहिए।

Image credits: freepik

किसी दूसरे की बातों में ना आएं

किसी दूसरे की बातों में आकर पति से बिल्कुल लड़ाई मत करें। यह आपकी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर सकता है।

Image credits: freepik

पति की कमियों को बाहरवालों को ना बताएं

शादी के बाद पति की कमियों को बाहर के किसी भी इंसान को नहीं बोलना चाहिए। पति को भी उसकी कमियों को लेकर बात-बात पर मत टोंके।

Image credits: freepik

मायके वालों के सामने नहीं करें ये काम

अपने पति या फिर ससुरालवालों की बुराई मायके में नहीं करनी चाहिए। इससे आपके शादीशुदा लाइफ पर असर पड़ सकता है।

Image credits: Getty