कथावाचक जया किशोरी की सिंपल और सरल बातें जीवन में पॉजिटिविटी लेकर आती हैं। उनकी बातें हर तबके और हर उम्र के लोगों के लिए होती है।
अगर आप जया किशोरी की बातों को फॉलो करते हैं तो फिर मन भी शांत रहेगा और सफतला की सीढ़ी चढ़ेंगे। शादीशुदा जिंदगी में भी खुशहाली बनेंगी जब उनकी 5 बातों को फॉलो करते हैं।
जया किशोरी जी कहती हैं कि पत्नी को पति पर शक नहीं करना चाहिए। अगर शक होने भी लगे तो सीधे पति से बात करें।
महिला को अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में किसी से भी सलाह नहीं लेनी चाहिए।
किसी दूसरे की बातों में आकर पति से बिल्कुल लड़ाई मत करें। यह आपकी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर सकता है।
शादी के बाद पति की कमियों को बाहर के किसी भी इंसान को नहीं बोलना चाहिए। पति को भी उसकी कमियों को लेकर बात-बात पर मत टोंके।
अपने पति या फिर ससुरालवालों की बुराई मायके में नहीं करनी चाहिए। इससे आपके शादीशुदा लाइफ पर असर पड़ सकता है।