Hindi

7 फेरे लेने से पहले दूल्हे ने दुल्हन को देखा, अचानक मांगने लगा पैसा

Hindi

हरियाणा से गोरखपुर में आई बारात

यूपी के गोरखपुर में हरियाणा से बारात आई। मंदिर में दूल्हा-दुल्हन की शादी होनी थी। फैमिली के सभी सदस्य वहां पहुंचे और शादी की रस्म शुरू हुई। लड़का-लड़की भी आपस में बातचीत कर रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

सात फेरे के समय मच गया बवाल

पंडित जी ने दूल्हा और दुल्हन को फेरों के लिए बुलाया। लेकिन दूल्हे ने अचानक शादी से मना कर दिया। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि अभी तक सबकुछ ठीक था अचानक क्या हुआ।

Image credits: social media
Hindi

दूल्हे ने क्यों किया शादी से इंकार

फैमिली वाले जब दूल्हे से पूछे कि आखिर शादी से क्यों इंकार कर रहे हो। तो उसने लड़की की फैमिली पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। दुल्हन के सांवली होने की बात कही।

Image credits: social media
Hindi

पैसों की करने लगा मांग

इसके बाद दूल्हे ने कहा कि उसने जो पैसे दिए हैं वो लौटाए। पढ़कर दंग रह गए ना कि लड़के वाले कहां पैसे देते हैं। दहेज तो लड़की वाले देते हैं। तो चलिए यहां पूरा मामला समझाते हैं।

Image credits: google
Hindi

हरियाणा के बंदे की हो रही थी शादी

 हरियाणा की एक फैमिली ने बेटे की शादी के लिए चौरीचौरा की एक महिला से संपर्क किया। जिसने गोरखपुर की एक लड़की के बारे में उन्हें बताया।

Image credits: social media
Hindi

शादी के लिए लड़के ने दिए थे रकम

युवक ने शादी के लिए युवती के परिजनों तो तय रकम भेजे थे। शनिवार (16 जून) को मंदिर में शादी तय हो गया था। शादी के दौरान लड़के ने आरोप लगाया कि उसने दूसरी लड़की की तस्वीर देखी थी।

Image credits: Getty
Hindi

लड़की सांवली है

दूल्हे ने कहा कि लड़की सांवली है जबकि तस्वीर किसी और लड़की की थी। उसने मंदिर में हंगामा किया और अपने दिए रकम मांगे। मामला पुलिस तक पहुंच गई। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

Image credits: social media

'पापा के आते ही फोन काट देती थी,मैं उसके साथ ब्लाइंड रिलेशनशिप में थी'

'भाई' के साथ रात गुजारने के लिए बुलाया ससुराल , बहू की हरकत देख सास...

शादी और 3 बच्चे... फिर क्यों 18 साल बाद पति बन गया खूबसूरत पत्नी

शादीशुदा जिंदगी बनेंगी खास, जब गांठ बांध लेंगी जया किशोरी की ये 5 बात