Relationships

मैरेड मैन से इश्क, 10 साल लिव-इन रिलेशनशिप, फिर भी कुंवारी है एक्ट्रेस

Image credits: Instagram

ब्रेकअप के बाद जिंदगी बदल जाती है

आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स की भी जिंदगी ब्रेकअप के बाद बदल जाती है। कुछ लोग सबकुछ भूलकर आगे बढ़ जाते हैं तो कुछ लोगों का जख्म ताउम्र नहीं भरता। उसी में एक नाम तब्बू का है।

Image credits: Instagram

रिल और रियल लाइफ में स्ट्रॉग था कनेक्शन

तब्बू और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आती थी। पर्दे से लेकर रियल लाइफ में उनकी केमिस्ट्री जबरदस्त थी।

Image credits: Facebook

12 साल तब्बू से बड़े थे नागार्जुन

तब्बू एक ऐसे एक्टर को दिल दे बैठी थीं जो पहले से शादीशुदा थे और उनसे 12 साल बड़े भी। फिल्मों के सिलसिले में मुलाकात हुई और बात प्यार तक पहुंच गई।

Image credits: our own

10 साल तक लिव इन में रहीं

कहा जाता है कि तब्बू और नागार्जुन एक दूसरे को बेहद प्यार करते थे। एक दो साल नहीं बल्कि 10 साल तक दोनों लिव इन में रहे। शुरुआत में तब्बू को लगा था कि नागार्जुन उनसे शादी करेंगे।

Image credits: social media

10 साल का इंतजार इंतजार ही रह गया

इतने साल रिश्ते में रहने के बाद भी नागार्जुन ने अपनी पत्नी अमला को तलाक नहीं दिया।तब तब्बू का भ्रम टूट गया। उन्होंने अपने दिल पर पत्थर रखते हुए एक्टर से अलग होने का फैसला किया।

Image credits: social media

हालांकि दोस्ती का रिश्ता बरकरार

कहा जाता है कि तब्बू और नागार्जुन आज भी अच्छे दोस्त है। लेकिन बॉलीवुड की ये अदाकारा आज तक कुंवारी हैं। उन्होंने इसके बाद किसी के साथ दिल नहीं लगाया।

Image credits: Instagram

दिल टूटने पर खुद को संभाले

अगर आपका भी दिल टूट जाता है तो फिर खुद को थोड़ा वक्त दीजिए। फैमिली और दोस्तों के साथ मिलना जुलना कीजिए। वक्त हर जख्म को भर देता है। लेकिन कभी गलत कदम नहीं उठाना चाहिए।

Image credits: our own