Hindi

इसलिए बर्दाश्त की सौतन...पायल ने अरमान और कृतिका को लेकर दी हिदायत

Hindi

पायल मलिक हुईं बेघर

बिग बॉस ओटीटी 3 से पायल मलिक बेघर हो गई हैं। घर से निकलने के बाद उन्होंने फिर से अरमान-कृतिका मलिक के साथ रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया।

Image credits: instagram
Hindi

इसलिए सौतन को बर्दाश्त किया

पायल मलिक ने कहा कि कृतिका से अरमान ने शादी की और मैंने ही ये शादी कराई थी। क्योंकि मैंने पहले ही अरमान से शादी करने के लिए घर छोड़ दी थी। मेरा एक बच्चा था कहा जाती मैं।

Image credits: instagram
Hindi

शादी के कुछ महीने तक परेशान रही

हालांकि कृतिका और अरमान की शादी होने के बाद मुझे लगा कि मैंने गलती कर दी। लोग मेरे कान भरने लगे थे। जिसकी वजह से मैं घर छोड़कर चली गईं।

Image credits: instagram
Hindi

वापस लौटकर फिर से बसाई नई दुनिया

पायल बताती हैं कि लेकिन अलग जाकर मुझे एहसास हुआ कि मैं अरमान से बहुत प्यार करती हैं। कृतिका मेरी दोस्त हैं। मैं उन दोनों के बिना नहीं रह सकती इसलिए वापस आ गई।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान और कृतिका की शादी नहीं मंजूर लोगों को

हालांकि दूसरी शादी को लेकर लोगों ने अरमान और कृतिका का काफी कोसा है, और पायल के प्रति सहानुभूति दिखाया है। लेकिन पायल इस शादी से परेशान नहीं बल्कि खुश हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पायल ने दी लोगों को हिदायत

पायल ने कहा कि वो अपनी शादी से बहुत खुश हैं। अरमान, कृतिका और मेरे बीच बहुत प्यार है। हम तीनों कभी अलग नहीं हो सकते हैं। ये सच्चाई है और लोगों को यह स्वीकार करना होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

अरमान करते हैं बहुत प्यार

पायल अपने ब्लॉग में बताती हैं कि अरमान मुझे और कृतिका को बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने सारी संपत्ति हम दोनों के नाम कर दी है। अपने पास कुछ नहीं रखा है। 

Image credits: instagram

2 मिनट में हां कह देगी क्रश! बस डेट पर ना करें ये गलतियां

सास ने बहू के साथ बनाएं जबरन संबंध, ननद ने किया ये शर्मनाक काम

57 के BF के लिए 32 की मॉडल ने 3.17 करोड़ खर्च कर तुड़वा लिए पैर

हनीमून पर Karisma को मिला था बड़ा झटका,संजय ने करने को कहा था गंदा काम