Hindi

Virat-Anushka जैसा स्ट्रांग होगा BOND, 8 तरीकों से बढ़ाएं नजदीकियां

Hindi

बुरे अच्छे वक्त में साथ देना

विरुष्का जैसे आपको अपने पार्टनर के साथ बुरे और अच्छे समय में साथ होना चाहिए, क्योंकि बुरा वक्त है तो अच्छा वक्त जरूर आएगा और अच्छा वक्त चल रहा है तो बुरे वक्त के लिए भी तैयार होना।

Image credits: Instagram
Hindi

सरप्राइज से बनेगी बात

जी हां, जब आप छोटी-छोटी चीजों के लिए अपने पार्टनर को खुश करते हैं उन्हें सरप्राइज देते हैं, तो वह बहुत खुश होते हैं। आप उनके मनपसंद का खाना बना सकते हैं या उन्हें कोई गिफ्ट भी दें।

Image credits: Instagram
Hindi

एक दूसरे की केयर करना

अगर आप रिश्ते में दूरियों को कम करना चाहते और अपने प्यार और सम्मान को बढ़ाना चाहते हैं, तो एक दूसरे की केयर करें। काम में हाथ बटाएं, सजेशन लें, बात करें उनकी बात भी सुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

खुलकर अपनी बात को एक्सप्रेस करना

चाहे विराट हो या अनुष्का दोनों खुलकर अपने दिल की बात कहते हैं। ऐसे में आप भी अपने पार्टनर से खुल के दिल की बात करें और अपने इमोशंस एक्सप्रेस करें।

Image credits: Instagram
Hindi

एक साथ घूमने जाए

कई बार परिवार के साथ बंधे होने के कारण हस्बैंड वाइफ में दूरियां आ जाती है। ऐसे में आप बीच-बीच में खुद के लिए समय निकालें। आप कुछ नहीं तो कॉफी डेट पर चले जाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

चुप रहना सीखें

शादी अंडरस्टैंडिंग से आगे चलती है। ऐसे में कई बार ऐसी सिचुएशन भी आती है जहां पर वाइफ को ही नहीं हस्बैंड को भी और दोनों को आपसी समझ से चुप रहना चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

एक दूसरे की तारीफ करें

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद अनुष्का ने विराट के लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया और विराट ने भी उन्हें अपना सपोर्ट सिस्टम बताया। ऐसे में आप भी अपने पार्टनर की तारीफ करें।

Image credits: Instagram
Hindi

एक दूसरे के घर वालों की रिस्पेक्ट करें

ताली एक हाथ से नहीं बजती है। आपको दोनों तरफ से पूरी शिद्दत के साथ रिलेशन निभाना पड़ेगा, चाहे वह पार्टनर के साथ हो या उनके परिवार के साथ हो।

Image credits: Instagram

क्या होता है गामोफोबिया, जिससे पीड़ित हैं सलमान भी और नहीं की शादी...

इसलिए बर्दाश्त की सौतन...पायल ने अरमान और कृतिका को लेकर दी हिदायत

2 मिनट में हां कह देगी क्रश! बस डेट पर ना करें ये गलतियां

सास ने बहू के साथ बनाएं जबरन संबंध, ननद ने किया ये शर्मनाक काम