जब भाभी ऐश्वर्या राय को लेकर श्वेता बच्चन ने किया मजेदार खुलासा
Relationships Jul 20 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:insta
Hindi
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के रिश्ते में दरार!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा हैं। तलाक की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अनंत अंबानी की शादी में दिखी दूरी
अनंत अंबानी की शादी में पूरा बच्चन परिवार शामिल हुआ था। लेकिन ऐश्वर्या और आराध्या फैमिली से अलग पैपराजी को पोज देते नजर आएं। जिसके बाद अफवाहों को बल मिल गया।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
ऐश्वर्या और श्वेता बच्चन के बीच कैसा है रिश्ता?
हम यहां पर आपको ऐश्वर्या राय की एक ऐसी आदत के बारे में बताने जा रहे है, जिसका जिक्र श्वेता बच्चन ने किया था। उन्होंने कहा था कि वो बस एक आदत उनकी बदलना चाहती हैं।
Image credits: social media
Hindi
करण के शो में किया था खुलासा
एक बार श्वेता बच्चन अभिषेक के साथ ‘कॉफी विद करण ’ शो में गई थीं। इस दौरान उनसे करण ने पूछा कि ऐश्वर्या की एक आदत जो आपको पसंद नहीं हैं। जिसका जवाब श्वेता ने बड़ी बेबाकी से दिया था।
Image credits: social media
Hindi
ऐश्वर्या नहीं करती समय पर कॉल
श्वेता बच्चन ने कहा था कि ऐश्वर्या राय सही वक्त पर कॉल बैक नहीं करती हैं।इतना ही नहीं वो मैसेज का रिप्लाई भी नहीं करती हैं। ये एक आदत ऐश की उन्हें पसंद नहीं है।
Image credits: insta-Shweta Bachchan
Hindi
ननद-भाभी के बीच बनती हैं ऐसी बातें दूरी की वजह?
ननद-भाभी के बीच कम संवाद दूरी की वजह बनती हैं। ननद अगर कॉल करें और भाभी सही वक्त पर रिप्लाई नहीं करें तो रिश्ते में खटास आने लगती हैं।
Image credits: social media
Hindi
रिश्ते में बातचीत जरूरी
किसी भी रिश्ते में बातचीत का रूक जाना दूरी की वजह बन जाती है। इसलिए समय-समय पर सामने वाले को कॉल करके उसका हालचाल जरूर पूछना चाहिए। कॉल का रिस्पॉन्स टाइम भी सही होना चाहिए।