Hindi

करीना ने सैफ और लोलो को लेकर खोले राज, इन वजहों से टूट सकते हैं रिश्ते

Hindi

शादीशुदा जिंदगी में लड़ाई होना लाजमी

शादीशुदा जिंदगी में हर किसी की लड़ाई होती है। चाहे वो आम इंसान हो या फिर बड़े सेलेब्स। छोटी-मोटी नोकझोंक को मैनेज करने आना चाहिए। तभी रिश्ते लॉन्ग टर्म तक सर्वाइव कर सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

करीना और सैफ के रिश्ते कैसे?

करीना कपूर और सैफ अली खान के बीच बेपनाह मोहब्बत के बाद भी अक्सर लड़ाई होती है। जिसका खुलासा खुद बेबो ने किया है।

Image credits: Instagram/Kareena KapoorKhan
Hindi

एसी को लेकर फाइट

करीना कपूर इंटरव्यू में बताती हैं कि सैफ को एसी का 16 डिग्री टेंपरेचर पसंद हैं, क्योंकि उन्हें बहुत गर्मी लगती है।लेकिन मुझे थोड़ी गर्मी अच्छी लगती है तो मैं टेंपरेचर 20 चाहती हूं।

Image credits: instagram
Hindi

'लड़ाई को ऐसे रोक देते हैं'

बेबो आगे बताती हैं कि इसे लेकर पहले झगड़े होते थे। लेकिन हम दोनों ने 19 डिग्री टेंपरेचर पर समझौता कर लिया। जो बहुत बेकार नहीं है। अब हम दोनों एसी को लेकर नहीं लड़ते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

करिश्मा बदल देती हैं टेंपरेचर

लेकिन करिश्मा कपूर जब घर आती हैं तो वो डिनर के टाइम पर चुपके से एसी का टेंपरेचर 25 कर देती हैं। क्योंकि उन्हें ज्यादा ठंड लगती है। जिस पर सैफ चिढ़ कर अजीब बातें बोल देते हैं

Image credits: Instagram
Hindi

'अच्छा हुआ बेबो से शादी की'

करिश्मा के टेंपरेचर बदलने को लेकर सैफ कहते हैं कि अच्छा हुआ मैंने बेबो से शादी की।कम से कम यह 19 पर समझौता कर लेती है।

Image credits: instagram
Hindi

'रिश्ते में समझौता जरूरी है'

करीना कहती है कि एसी जैसी छोटी-छोटी बातों को लेकर फाइट होना रिलेशिप में आम बात है। लेकिन समझदारी समझौते में होती है। हम बीच का रास्ता निकाल लेते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रिश्ते में टाइम का होना जरूरी

करीना कपूर कहती हैं कि एक्टर से शादी करना और उसे निभाना मुश्किल होता है। क्योंकि दोनों के पास एक दूसरे के लिए टाइम नहीं होता है। जिसकी वजह से लड़ाई हो जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

शादीशुदा जिंदगी में आ सकती दरार

वो बताती हैं कि कभी मैं सूट पर रहती हूं तो सैफ घर पर बच्चों के साथ होते हैं और तैमूर को लेट से जगने की परमिशन देते हैं। जो लड़ाई की वजह बन जाती है।

Image credits: @Kareena Kapoor Khan instagram
Hindi

साथ में रहने के लिए बनाते हैं कैलेंडर

करीना बताती हैं कि यहां भी हम बीच का रास्ता निकालते हैं। जब हमारा सूट होता है तो उस दिन कैलेंडर लेकर बैठते हैं कि कैसे टाइम को मैनेज किया जाए ताकि हम एक दूसरे के साथ टाइम गुजारे।

Image credits: Social Media
Hindi

रिश्ते में लड़ाई से ना घबराएं

रिश्ते में लड़ाई से घबराना नहीं चाहिए। बस एक दूसरे के साथ बातचीत ना बंद करें। एक मुद्दे पर बीच का रास्ता निकालें। एक दूसरे का साथ वक्त गुजराना तो बिल्कुल ना भूलें।

Image credits: pexels

सालभर क्या 100 साल टिकेगी शादी, 5 Relationship Tips बांध लें गांठ

जब भाभी ऐश्वर्या राय को लेकर श्वेता बच्चन ने किया मजेदार खुलासा

शौहर ने की बेवफाई, तो दुबई की राजकुमारी ने लिया ये अनोखा फैसला

Virat-Anushka जैसा स्ट्रांग होगा BOND, 8 तरीकों से बढ़ाएं नजदीकियां