Hindi

'बेस्ट फ्रेंड के साथ डेट, बिना शादी के मां बनना कोई गलत नहीं'

Hindi

नव्या नानी जया के करीब

नव्या नवेली नंदा अपनी नानी जया बच्चन के बेहद करीब है। व्हाट द हेल नव्या शो में जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन के साथ कई मुद्दों पर बात करती दिखाई देती हैं।

Image credits: instagram- navyananda
Hindi

प्यार के मुद्दे पर जया बच्चन की राय

जया बच्चन ने पोडकास्ट में नव्या को बताया कि प्यार का मतलब अनुकूलता, समझ, समायोजन होता है। जो आज के जनरेशन में गायब हो गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

नए जनरेशन को लेकर जया की सोच

जया बच्चन ने नव्या को कहा कि आप लोग रिलेशनशिप में आते हैं, प्यार नहीं करते हैं। रिश्ता बनाना आपके लिए बहुत आसान है और उससे निकलना भी।

Image credits: Instagram
Hindi

प्यार में इज्जत जरूरी

नव्या को एडवाइज देती हुई कहा कि किसी भी रिश्ते में इज्जत देना जरूरी है। आप के जेनरेशन में आप से तूम और तू पर आ जाते हो और फिर रिश्ता खत्म। ऐसा नहीं होना चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

प्यार किससे करें?

शो में नव्या को सलाह देते हुए जया कहती हैं अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ डेट करना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर आप बिना शादी के मां भी बनती हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं।

Image credits: instagram- navyananda
Hindi

नव्या के कई सेलेब्स से जुड़ चुके हैं नाम

नव्या भले ही इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन उनका नाम सिद्धांत चतुर्वेदी,मीजान जाफरी के साथ जुड़ चुका है। इतना ही नहीं शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ भी डेट की खबर उड़ चुकी है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्यार और समझौता जरूरी

अगर आपको किसी से प्यार होता है तो उसे खूबसूरत बनाए रखने के लिए एफर्ड डालने पड़ते हैं। इज्जत दोनों तरफ से होना चाहिए। तभी रिश्ता चलता है।

Image credits: freepik

क्लासिक केसः 73 साल के बुजुर्ग ने 30 साल तक किया रेप, फिर भी केस खारिज

ये 10 संकेत बताते हैं कि बच्चा आपको करता है बेइंतहा प्यार

करीना ने सैफ और लोलो को लेकर खोले राज, इन वजहों से टूट सकते हैं रिश्ते

सालभर क्या 100 साल टिकेगी शादी, 5 Relationship Tips बांध लें गांठ