Hindi

क्लासिक केसः 73 साल के बुजुर्ग ने 30 साल तक किया रेप, फिर भी केस खारिज

Hindi

31 साल तक बनाया जबरन रिश्ता!

इस केस में महिला ने एक बुजुर्ग पर आरोप लगाया कि उसने 1987 से उसके साथ जबरन रिश्ता बनाया। बॉम्बे हाईकोर्ट में इसे लेकर सुनवाई हुई और शिकायतकर्ता के केस को खारिज कर दिया। 

Image credits: social media
Hindi

आपसी संबंध से बने रिश्ते

कोर्ट ने पाया कि संबंध सहमति से बने थे। इतना ही नहीं महिला 31 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इतनी देर शिकायत क्यों कि इसे लेकर भी शिकायत में कारण नहीं बताया गया है।

Image credits: bombayhighcourt.nic.in
Hindi

73 साल के बुजुर्ग को राहत

न्यायमूर्ति एएस गडकरी और न्यायमूर्ति नीला गोखले की खंडपीठ ने महिला के शिकायत को रद्द करते हुए 73 साल के बुजुर्ग को राहत दी। केस 2018 में दर्ज की गई थी और देरी की वजह नहीं बताई गई।

Image credits: freepik/ concept image
Hindi

जबरन संबंध का मामला नहीं

कोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ता इतनी उम्रदराज थी कि वह यह समझ सकें कि याचिकाकर्ता पहले से शादीशुदा है। इस लिहाज से वो पहली पत्नी से अलग हुए उससे शादी नहीं कर सकता है।

Image credits: social media
Hindi

फिर भी रहीं रिलेशनशिप में

बावजूद इसके महिला शादीशुदा शख्स के साथ 31 साल तक रही। जब दोनों के रिश्ते में खटास आई तो उसने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। कोर्ट ने कहा कि यह खराब रिश्ते का क्लासिकल मामला है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या है पूरा मामला

महिला 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद 1987 में याचिकाकर्ता के कंपनी में काम करने लगी थी। उसका आरोप था कि छुट्टी के दिन पुरुष ने उसे बुलाया और उसके साथ जबरन संबंध बनाएं।

Image credits: Getty
Hindi

30 सालों तक किया रेप

महिला ने केस में दर्ज कराया कि जुलाई 1987 और 2017 के बीच 30 सालों तक कंपनी के मालिक ने कल्याण, भिवंडी और अन्य स्थानों के विभिन्न होटलों में उसके साथ बलात्कार किया।

Image credits: Getty
Hindi

शादी का किया वादा

दर्ज केस में कहा गया है कि कंपनी के मालिक ने उससे शादी का वादा किया और 1993 में उसके गले में मंगलसूत्र पहनाया। उसने उसे दूसरी पत्नी माना और किसी और से शादी करने की अनुमति नहीं दी।

Image credits: social media
Hindi

सितंबर 2017 में महिला को लगा झटका

महिला का कहना है कि मां को कैंसर होने के बाद उसे नौकरी से छुट्टी लेनी पड़ी। जब वो दोबारा ज्वाइन करने पहुंची तो ऑफिस और कंपनी का गेट बंद था।

Image credits: freepik
Hindi

पार्टनर से किया संपर्क

जब उसने पार्टनर को संपर्क किया तो उसने शादी से इनकार कर दिया। जिसके बाद उसने रेप का केस दर्ज कराया। केस दर्ज होने के बाद आरोपी ने कोर्ट में याचिका दायर की।

Image credits: pexels
Hindi

कोर्ट ने किया बरी

पूरे मामले को देखने और सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी को बरी करते हुए कहा कि संबंध दोनों की मर्जी से बने थे और महिला को पता था कि जिसके साथ वो है वो पहले से शादीशुदा है।

Image credits: social media

ये 10 संकेत बताते हैं कि बच्चा आपको करता है बेइंतहा प्यार

करीना ने सैफ और लोलो को लेकर खोले राज, इन वजहों से टूट सकते हैं रिश्ते

सालभर क्या 100 साल टिकेगी शादी, 5 Relationship Tips बांध लें गांठ

जब भाभी ऐश्वर्या राय को लेकर श्वेता बच्चन ने किया मजेदार खुलासा