Hindi

ससुराल में कैसे छा जाना है, दीपिका कक्कड़ से सीखें रिश्ते निभाना

Hindi

रील लाइफ की संस्कारी बहू रियल लाइफ में भी वैसी

दीपिका कक्कड़ भले ही टीवी से दूर है, लेकिन चर्चा में हमेशा रहती है। रील लाइफ की संस्कारी बहू रियल लाइफ में भी बिल्कुल वैसी हैं। सास-ससुर की दुलारी और ननद की प्यारी भाभी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फैमिली का रखती है ख्याल

दीपिका कक्कड़ अपने सास-ससुर का बेहद ख्याल रखती हैं। घर पर उनके लिए टेस्टी डिश बनाना हो या फिर शॉपिंग करके कपड़े लाना अदाकारा हर वो काम करती हैं जो उनके चेहरे पर मुस्कान लेकर आएं।

Image credits: dipika kakar Instagram
Hindi

मां की तरह सास को मानती हैं

दीपिका कक्कड़ अपनी मां की तरह सासू मां को प्यार और सम्मान देती हैं। अम्मी के साथ वो खूब मस्ती करती नजर आती हैं। उनसे आशीर्वाद लेती दिखाई देती हैं।

Image credits: dipika kakar Instagram
Hindi

ननद की प्यारी भाभी हैं दीपिका

सबा इब्राहिम के साथ दीपिका कक्कड़ की स्पेशल बॉन्डिंग हैं। ननद की जन्मदिन हो या फिर शादी हर फंक्शन की तैयारी अदाकारा खुद करती हैं। किसी भी चीज की कमी वो नहीं छोड़ती हैं।

Image credits: dipika kakar Instagram
Hindi

ननद की शादी में में हर चीज दीपिका ने किया

दीपिका कक्कड़ अपनी ननद सबा की शादी और रिसेप्शन दोनों धूमधाम से कराई। पैतृक स्थान पर जहां शानदार वेडिंग ऑर्गनाइज किया, वहीं मुंबई में रिसेप्शन सबा इब्राहिम का हुआ।

Image credits: dipika kakar Instagram
Hindi

सबा है दीपिका कक्कड़ की दुलारी

दीपिका कक्कड़ बताती हैं कि सबा उनके लिए बच्ची की तरह हैं। उनके लिए जितना कर लें उतना कम लगता है। उनके रहने से घर में रौनक बनी रहती हैं।

Image credits: dipika kakar Instagram
Hindi

देवर का भी देती हैं साथ

दीपिका कक्कड़ शोएब इब्राहिम के कजिन ब्रदर को भी खूब प्यार करती हैं। उसका जन्मदिन मनाना कभी नहीं भूलती हैं। दोनों कई मौके पर मस्ती करते भी दिखाई देते हैं।

Image credits: dipika kakar Instagram
Hindi

बड़े बुजुर्ग का करती है ख्याल

दीपिका कक्कड़ घर के बड़े बुजुर्गों का काफी ख्याल करती हैं। मुंबई से जब वो मध्य प्रदेश स्थित अपने ससुराल जाती है तो भी वो काफी डाउन टू अर्थ नजर आती हैं।

Image credits: dipika kakar Instagram
Hindi

दीपिका कक्कड़ के लिए फैमिली सबकुछ

दीपिका कक्कड़ कहती हैं कि उनके लिए फैमिली सबकुछ हैं। एक बार जब ससुर को बेडरुम में सुलाने पर ट्रोलर्स ने ट्रोल किया था तो दीपिका ने मुंहतोड़ जवाब दिया था।

Image credits: dipika kakar Instagram
Hindi

सास-ससुर से बढ़कर कोई नहीं

उसने कहा था कि अगर उनके सास-ससुर के लिए मुझे और शोएब को घर के बाहर भी सोना पड़ेगा तो खुशी-खुशी सोएंगी। उनसे बढ़कर उनके लिए कुछ नहीं हैं।

Image credits: dipika kakar Instagram
Hindi

हर त्योहार में लेती हैं बढ़ चढ़कर हिस्सा

दीपिका कक्कड़ हर पर्व त्यौहार को अपने ससुरालवालों के लिए खास बनाती हैं। सजावट से लेकर अच्छे-अच्छे डिश की जिम्मेदारी उनकी होती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अच्छी पत्नी हैं दीपिका

दीपिका कक्कड़ अच्छी बहू, भाभी होने के साथ-साथ बेहतरीन पत्नी भी हैं।शोएब इब्राहिम कई मौके पर अपनी पत्नी की तारीफ कर चुके हैं।

Image credits: Instagram

दुनिया के इन 10 देशों में शादी होते ही टूट जाते हैं रिश्ते!

इस देश में लड़की से शादी करने पर मिलती है 3 लाख रुपए? जानें सच

LOVE में लड़की बन गया स्मार्ट ब्वॉय, ट्रांसफॉर्मेंशन देख दंग रह जाएंगे

पति का दिल किसी और महिला पर आ गया है, ChatGPT ने बताएं ये 6 संकेत