अजीब परंपरा! मां के सामने यहां बेटी की टूटती है वर्जिनिटी
Relationships Jun 15 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:pexels
Hindi
निजी पल नहीं जी पाते हैं यहां के दूल्हा-दुल्हन
शारीरिक संबंध बनाना किसी के लिए भी पर्सनल चीज होती है। लेकिन एक ऐसी जगह है जहां पर दूल्हा-दुल्हन को अपनी पहली रात का रोमांस किसी और के सामने साझा करना पड़ता है।
Image credits: pexels
Hindi
कोलंबिया में अजीबो-गरीब रिवाज
कोलंबिया में काली नामक एक जगह है जहां पर आदिवासी समुदाय रहते हैं। यहां पर इस तरह की अजीबो गरीब प्रथा निभाई जाती है।
Image credits: pexels
Hindi
मां सजाती है सुहाग की सेज
यहां पर बेटी और दामाद के लिए मां सेज सजाती है। फिर वो वहीं पर बैठ जाती है। अगर मां नहीं होती हैं तो घर की बुजुर्ग महिला वहां मौजूद होती हैं।
Image credits: pexels
Hindi
सुहागरात में कमरे में बैठी होती है मां
शादी के बाद जब दूल्हा-दुल्हन कमरे में जाते हैं तो मां के सामने उन्हें शारीरिक संबंध बनाना पड़ता है। जब बेटी की वर्जिनिटी टूट जाती है तो मां कमरे से बाहर निकल आती है।
Image credits: pexels
Hindi
परंपरा के पीछे की कहानी
बेटी की गृहस्थी ठीक से बसे इसलिए इस परंपरा को यहां से निभाया जाता है। इसके साथ ही वो शारीरिक संबंध को लेकर कुछ बातें भी वहां बताती हैं।
Image credits: pexels
Hindi
बेटी को खुश देखकर मां का काम हो जाता है पूरा
मां जब देख लेती हैं कि शारीरिक संबंध बनाते वक्त बेटी और दामाद खुश हैं तो उसका काम पूरा हो जाता है।