Hindi

अजीब परंपरा! मां के सामने यहां बेटी की टूटती है वर्जिनिटी

Hindi

निजी पल नहीं जी पाते हैं यहां के दूल्हा-दुल्हन

शारीरिक संबंध बनाना किसी के लिए भी पर्सनल चीज होती है। लेकिन एक ऐसी जगह है जहां पर दूल्हा-दुल्हन को अपनी पहली रात का रोमांस किसी और के सामने साझा करना पड़ता है।

Image credits: pexels
Hindi

कोलंबिया में अजीबो-गरीब रिवाज

कोलंबिया में काली नामक एक जगह है जहां पर आदिवासी समुदाय रहते हैं। यहां पर इस तरह की अजीबो गरीब प्रथा निभाई जाती है।

Image credits: pexels
Hindi

मां सजाती है सुहाग की सेज

यहां पर बेटी और दामाद के लिए मां सेज सजाती है। फिर वो वहीं पर बैठ जाती है। अगर मां नहीं होती हैं तो घर की बुजुर्ग महिला वहां मौजूद होती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

सुहागरात में कमरे में बैठी होती है मां

शादी के बाद जब दूल्हा-दुल्हन कमरे में जाते हैं तो मां के सामने उन्हें शारीरिक संबंध बनाना पड़ता है। जब बेटी की वर्जिनिटी टूट जाती है तो मां कमरे से बाहर निकल आती है।

Image credits: pexels
Hindi

परंपरा के पीछे की कहानी

बेटी की गृहस्थी ठीक से बसे इसलिए इस परंपरा को यहां से निभाया जाता है। इसके साथ ही वो शारीरिक संबंध को लेकर कुछ बातें भी वहां बताती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

बेटी को खुश देखकर मां का काम हो जाता है पूरा

मां जब देख लेती हैं कि शारीरिक संबंध बनाते वक्त बेटी और दामाद खुश हैं तो उसका काम पूरा हो जाता है।

Image credits: pexels

यहां की महिलाओं को है सदा सुहागन का 'वरदान', कभी विधवा नहीं होती

पिता के प्यार से दूर रहने वाले सेलेब्स, एक ने कहा- वो बहुत पीटते थे

5 गलतियां नहीं करेंगे तो ताउम्र शादी में बना रहेगा रोमांस

सुहागरात पर हुई मौत, वजह उड़ा देगी होश