जीवन में मिलेगी शांति, जया किशोरी की 8 कोट्स पर New Year में करें फोकस
Relationships Dec 17 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Our own
Hindi
दर्द अस्थायी है, लेकिन सबक स्थायी
हर कठिनाई भले ही आपको दर्द देती हो। लेकिन वो एक सबक भी है। दर्द पर फोकस ना करें, बल्कि उस दौरान जो सीख मिली है। उसे याद रखें। यही जीवन की सच्ची प्रगति है।
Image credits: Our own
Hindi
निगेटिव विचार को पॉजिटिव विचार में बदलें
हर चीज की आलोचना करने के बजाय गेम चेंजर बनें। अपनी निगेटिव सोच को पॉजिटिव में बदलें। आपकी सोच ही आपकी असली ताकत है। आलोचना छोड़कर अपनी एनर्जी को पॉजिटिव बदलाव में लगाएं।
Image credits: Our own
Hindi
चुप रहना ही जवाब है
अगर आप किसी को बेस्ट जवाब देना चाहते हैं। तो फिर चुप हो जाएं। शांति और मुस्कान से हर कठिन सिचुएशन को संभाला जा सकता है।
Image credits: Our own
Hindi
सीखना जरूरी है
भगवान के लिए जीवन का कॉन्सेप्ट हार या जीत नहीं है। बल्कि हमेशा सीखने की प्रवृत्ति है।असली सफलता आपकी सीखने की क्षमता में है।
Image credits: Our own
Hindi
बदलाव को अपनाएं
जीवन का सच यही है कि यह लगातार बदलता रहता है। खुशी और दुःख को समान रूप से स्वीकार करें।
Image credits: Our own
Hindi
मन को शांत करें
आप बाहरी दुनिया के काम को नियंत्रित नहीं कर सकते। लेकिन जो दुनिया आपके अंदर है, वह आपके कंट्रोल में हैं। बाहर के हालात जैसे भी हो,मन को शांत और स्थिर रखें।
Image credits: @jaya kishori
Hindi
जीवन सरप्राइज से भरी है
जीवन सरप्राइज से भरा हुआ है, कुछ चौंकाने वाले और कुछ सुखद। यह इस पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे संभालते हैं।
Image credits: @jaya kishori
Hindi
खुद के साथ है तो अकेले नहीं
अगर आप खुद के साथ हैं, तो आप कभी अकेले नहीं होते हैं। जब आप अपनी ताकत पहचानते हैं, तो कोई भी मुश्किल आपको अकेला महसूस नहीं करा सकती।