'खामोश' डायलॉग से सबको चुप कराने वाले शत्रुघ्न सिन्हा अपनी निजी जिंदगी में हो रही घटनाओं पर सबको चुप नहीं करा पाए। उनके लव ट्रायंगल की कहानी आज भी वायरल होती रहती है।
अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने माना है कि वो एक वक्त में दो गंभीर रिश्ते में थे। उन्हें इस बात के लिए बुरा भी लगता था। कहानी रीना रॉय और पूनम चंदिरामानी से जुड़ी है।
पटना का लड़का जब पहली बार ट्रेन से मुंबई के लिए रवाना हो रहा था तो वहां पर उसकी मुलाकात पूनम से हुई जो रो रही थी। फिर दोनों की मुलाकात सेट पर हुई और दोस्त बन गए।
रीना रॉय से शत्रुघ्न की मुलाकात कालीचरण के सेट पर हुई थी और दोनों के बीच प्यार हो गया। उस वक्त एक्टर का रिश्ता पूनम से भी था। वो दो नावों की सवारी कर रहे थे।
रीना रॉय से प्यार होने के बाद भी शत्रुघ्न 1980 में पूनम से शादी कर ली। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने माना कि वे अपनी शादीशुदा जिंदगी में "दो नावों पर पैर" रख रहे थे।
शत्रुघ्न ने कहा कि बिहार का सीधा लड़का जब फिल्मी दुनिया में पहुंचा और जो शौहरत मिली उसे संभाल नहीं पाया। पूनम ने मुश्किल वक्त में साथ दिया।
शत्रुघ्न ने कहा कि लोग पूछते थे कि क्या मैं 2 नावों पर पैर रख रहा हूं। लेकिन सच यह है कि मैंने कई नावों पर पैर रखा। मैं उन सभी महिलाओं का आभारी हूं, जो मेरे जीवन का हिस्सा रहीं।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जब आप अपनी प्रेमिका के साथ होते हो तो पत्नी के लिए बुरा लगता है और जब पत्नी के साथ होते हो तो प्रेमिका के लिए। ऐसा लगता कि क्यों उसे खिलौना बनाकर रखा है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने वक्त के साथ अपनी गलतियों को सुधारा। यह कहानी रिश्तों में उतार-चढ़ाव की नहीं है, बल्कि इस बात की है कि गलतियों से सीखा जा सकता है और आगे बढ़ा जा सकता है।