Hindi

'एक साथ दो महिलाओं के संग रिश्ता,खिलौना बनाकर रखा था उसे'

Hindi

शत्रुघ्न सिन्हा की पर्सनल लाइफ के चर्चे

'खामोश' डायलॉग से सबको चुप कराने वाले शत्रुघ्न सिन्हा अपनी निजी जिंदगी में हो रही घटनाओं पर सबको चुप नहीं करा पाए। उनके लव ट्रायंगल की कहानी आज भी वायरल होती रहती है।

Image credits: instagram
Hindi

शत्रुघ्न सिन्हा ने खोला दो रिश्तों का सच

अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने माना है कि वो एक वक्त में दो गंभीर रिश्ते में थे। उन्हें इस बात के लिए बुरा भी लगता था। कहानी रीना रॉय और पूनम चंदिरामानी से जुड़ी है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेन में मुलाकात और प्यार में पड़ना

पटना का लड़का जब पहली बार ट्रेन से मुंबई के लिए रवाना हो रहा था तो वहां पर उसकी मुलाकात पूनम से हुई जो रो रही थी। फिर दोनों की मुलाकात सेट पर हुई और दोस्त बन गए।

Image credits: pinterest
Hindi

रीना रॉय से शत्रुघ्न सिन्हा की मोहब्बत

रीना रॉय से शत्रुघ्न की मुलाकात कालीचरण के सेट पर हुई थी और दोनों के बीच प्यार हो गया। उस वक्त एक्टर का रिश्ता पूनम से भी था। वो दो नावों की सवारी कर रहे थे।

Image credits: pinterest
Hindi

1980 में की शादी

रीना रॉय से प्यार होने के बाद भी शत्रुघ्न 1980 में पूनम से शादी कर ली। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने माना कि वे अपनी शादीशुदा जिंदगी में "दो नावों पर पैर" रख रहे थे।

Image credits: pinterest
Hindi

चमक-धमक को संभाल नहीं पाया

शत्रुघ्न ने कहा कि बिहार का सीधा लड़का जब फिल्मी दुनिया में पहुंचा और जो शौहरत मिली उसे संभाल नहीं पाया। पूनम ने मुश्किल वक्त में साथ दिया।

Image credits: instagram
Hindi

कई महिलाओं के साथ रिश्ता था

शत्रुघ्न ने कहा कि लोग पूछते थे कि क्या मैं 2 नावों पर पैर रख रहा हूं। लेकिन सच यह है कि मैंने कई नावों पर पैर रखा। मैं उन सभी महिलाओं का आभारी हूं, जो मेरे जीवन का हिस्सा रहीं। 

Image credits: instagram
Hindi

बीवी के साथ रहता तो प्रेमिका के लिए बुरा लगता

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जब आप अपनी प्रेमिका के साथ होते हो तो पत्नी के लिए बुरा लगता है और जब पत्नी के साथ होते हो तो प्रेमिका के लिए। ऐसा लगता कि क्यों उसे खिलौना बनाकर रखा है।

Image credits: pinterest
Hindi

रिश्ते संभालना जरूरी

शत्रुघ्न सिन्हा ने वक्त के साथ अपनी गलतियों को सुधारा। यह कहानी रिश्तों में उतार-चढ़ाव की नहीं है, बल्कि इस बात की है कि गलतियों से सीखा जा सकता है और आगे बढ़ा जा सकता है।

Image credits: instagram

बच्चों की इन 7 गलतियों पर ना करें ज्यादा रिएक्ट, बिगड़ जाएगी बात

Chanakya Niti: हर पति अपनी ड्रीम वाइफ में 5 गुणों की करता है तलाश

लाइफ में होना है सक्सेफुल, तो तुरंत बदल दें ये 7 आदत

Chanakya Niti:5 संकेत जो बताते हैं कि ये इंसान भरोसे के लायक नहीं