सास से कैसे निभाना है रिश्ता, अंकिता लोखंडे से सीखे अच्छी बहू का गुण
Relationships Feb 09 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
अंकिता ने तलाक की खबर को किया खारिज
बिग बॉस 17 में अंकिता और विक्की के बीच लड़ाई को देखकर ये कहा जाने लगा था कि उनका रिश्ता टूट जाएगा। तलाक की खबरें भी सामने आने लगी थीं। जिसे एक्ट्रेस ने खारिज कर दिया।
Image credits: instagram
Hindi
विक्की को लेकर पॉजेसिव
अंकिता ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो विक्की को बहुत प्यार करती है। हां उसे लेकर पॉजेसिव हूं। लेकिन हमारे बीच सबकुछ ठीक है। हम दोनों एक दूसरे को कभी नहीं छोड़ने वाले हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सास की बातों पर दिया रिएक्शन
बिग बॉस शो में विक्की जैन की मां रंजना जैन ने अपनी बहू अंकिता को लेकर कड़वे शब्द बोलें। उन्होंने कहा कि अंकिता विक्की के साथ शो में गलत कर रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
अंकिता ने निभाया बहू का फर्ज
शो में जब रंजना जैन अंकिता को कई बातों के लिए दोषी ठहरा रही थी। तब अदाकारा चुपचाप उन्हें सुन रही थीं। ना तो वो तेज आवाज में बात की और ना ही अनादर किया।
Image credits: Instagram
Hindi
सासू मां की तारीफ की
अंकिता ने इंटरव्यू में कहा कि उनकी सासू मां बहुत प्यारी है। वो बाहर से सख्त दिखती हैं। लेकिन अंदर से नारियल की तरह मुलायम है।
Image credits: Instagram
Hindi
बेटे से प्यार में कहीं ये बात
अंकिता ने कहा कि वो विक्की को बहुत प्यार करती है। उसकी आंखों में आंसू देखकर वो घबरा गई। मैं भी अगर मां बनूंगी तो शायद वहीं करूंगी। जो उन्होंने किया।
Image credits: Instagram
Hindi
फैमिली में होता है ये सब
पवित्र रिश्ता की अदाकारा ने कहा कि फैमिली में नोकझोंक होती रहती हैं। मैं और विक्की एक दूसरे से लड़ते हैं और फिर मान भी जाते हैं। आदर्श कपल ऐसे ही होते हैं।