अगर आपको लगता है कि आपका रिश्ता टॉक्सिक हो गया है। पार्टनर आप पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहा है और गलत बर्ताव कर रहा है तो इससे बाहर निकल जाएं।
अगर आपके पार्टनर में आपको लेकर जलन की भावना है। आपकी तरक्की से वो खुश नहीं है। किसी से बात करने से वो मना करता है तो इस रिश्ते का भविष्य सही नहीं है। इससे निकल जाना बेहतर है।
अगर किसी भी काम के अधूरे रह जाने के लिए पार्टनर आपको दोषी ठहराए तो यह भी रेड फ्लैग है। एक चेतावनी की आने वाले वक्त में वो आप पर सिर्फ दोषारोपण ही करेगा।
अगर आपके बीच तू-तू मैं-मैं होती है और सामने वाला सामान तोड़ने फोड़ने लगता है तो ऐसी आदत वाले शख्स के साथ भी नहीं रहना चाहिए। वो कब गुस्से में आप पर हिंसा कर बैठेगा पता नहीं चलेगा।
हल्का जलन होना हेल्दी हो सकता है। लेकिन इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। ये कब बढ़ जाता है पता नहीं चलता है। अगर पार्टनर बहुत ज्यादा ईष्या करता है तो यह खतरे की घंटी है।
अगर आपका पार्टनर आपसे बहुत प्यार करता है। लेकिन गुस्सा होने पर आप पर हाथ उठाता है। तो भी इस बर्ताव को सहने की जरूरत नहीं है। ऐसी आदत वाले लड़के से भी ब्रेकअप कर लें।
अगर आपका पार्टनर झूठ बोलकर किसी और से नजदीकि बढ़ा रहा है। तो ऐसे साथी से किनारा कर लेना ही बेहतर है। आज सॉरी बोलकर आपके पास आएगा लेकिन कल फिर से वो उस रास्ते जा सकता है।
अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड आपका सम्मान नहीं करता है। दोस्तों के सामने आपका मजाक बनाता हो तो फिर इस प्यार से बाहर निकल जाना चाहिए। ये भविष्य में खतरनाक लड़ाई की वजह बन सकती है।