Hindi

इन 7 आदतों वाले ब्वॉयफ्रेंड से वैलेंटाइन पर करें ब्रेकअप

Hindi

टॉक्सिक रिलेशनशिप से निकले बाहर

अगर आपको लगता है कि आपका रिश्ता टॉक्सिक हो गया है। पार्टनर आप पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहा है और गलत बर्ताव कर रहा है तो इससे बाहर निकल जाएं।

Image credits: youtube
Hindi

जलन की भावना

अगर आपके पार्टनर में आपको लेकर जलन की भावना है। आपकी तरक्की से वो खुश नहीं है। किसी से बात करने से वो मना करता है तो इस रिश्ते का भविष्य सही नहीं है। इससे निकल जाना बेहतर है।

Image credits: Getty
Hindi

अधूरे कामों के लिए आपको जिम्मेदार ठहराना

अगर किसी भी काम के अधूरे रह जाने के लिए पार्टनर आपको दोषी ठहराए तो यह भी रेड फ्लैग है। एक चेतावनी की आने वाले वक्त में वो आप पर सिर्फ दोषारोपण ही करेगा।

Image credits: Getty
Hindi

सामानों पर गुस्सा निकालना

अगर आपके बीच तू-तू मैं-मैं होती है और सामने वाला सामान तोड़ने फोड़ने लगता है तो ऐसी आदत वाले शख्स के साथ भी नहीं रहना चाहिए। वो कब गुस्से में आप पर हिंसा कर बैठेगा पता नहीं चलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

ईष्या करना

हल्का जलन होना हेल्दी हो सकता है। लेकिन इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। ये कब बढ़ जाता है पता नहीं चलता है। अगर पार्टनर बहुत ज्यादा ईष्या करता है तो यह खतरे की घंटी है।

Image credits: Getty
Hindi

मारपीट करना

अगर आपका पार्टनर आपसे बहुत प्यार करता है। लेकिन गुस्सा होने पर आप पर हाथ उठाता है। तो भी इस बर्ताव को सहने की जरूरत नहीं है। ऐसी आदत वाले लड़के से भी ब्रेकअप कर लें।

Image credits: freepik
Hindi

किसी और के साथ अफेयर

अगर आपका पार्टनर झूठ बोलकर किसी और से नजदीकि बढ़ा रहा है। तो ऐसे साथी से किनारा कर लेना ही बेहतर है। आज सॉरी बोलकर आपके पास आएगा लेकिन कल फिर से वो उस रास्ते जा सकता है।

Image credits: @viral
Hindi

सम्मान की कमी

अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड आपका सम्मान नहीं करता है। दोस्तों के सामने आपका मजाक बनाता हो तो फिर इस प्यार से बाहर निकल जाना चाहिए। ये भविष्य में खतरनाक लड़ाई की वजह बन सकती है।

Image credits: freepik

पार्टनर के साथ बनेगा सेक्सी मूड, जब वेकेशन पर घूम आएंगे ये 8 जगह

लव मैरेज के लिए पैरेंट्स की चाहते हैं मंजूरी, तो इन 5 टिप्स को आजमाएं

B-टाउन की अजब-गजब तलाक की 5 कहानी, जो आम लोगों के लिए है पेचीदा

इन 6 वजहों से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता नहीं है परफेक्ट