Hindi

Mother's day 2025: जानिए 14 भाषाओं में मां को क्या बोलते हैं?

Hindi

संस्कृत और हिंदी में मां को क्या कहता हैं

संस्कृत में मां को मातृ, मां बोला जाता है।
हिंदी में मां को मां, माता, अम्मा, आई कहते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बंगाली और मराठी में मां को क्या कहते हैं

बंगाली में मां को मा, माता, अम्मा कहते हैं
मराठी में लोग अपनी मां को आई बोलकर पुकारते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गुजराती और तमिल में मां क्या बोलते हैं

गुजराती में मां को माता, अम्मा बोलते हैं।

तमिल में मां को अम्मा कहा जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

तेलुगु और कन्नड़ में मां को क्या कहते हैं

तेलुगु में मां को अम्मा कहा जाता है।

कन्नड़ में भी मां को अम्मा या ताई कहकर पुकारते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मलयालम और ओडिशा में मां को क्या कहते हैं

मलयालम में मां को अम्मा बोलते हैं

ओड़िया में भी मां अम्मा या माता बोलते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पंजाबी और असमिया में मां को क्या बोलते हैं

पंजाबी में अपनी मां को लोग माताजी या बेबे बोलते हैं।

असमिया में आई, माता, अम्मा कहकर मां को पुकारते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कश्मीरी और उर्दू में मां को क्या कहते हैं

कश्मीरी में मां को मौज बोलते हैं।

उर्दू में लोग अपना मां को अम्मी कहकर पुकारते हैं।

Image credits: pinterest

Mother’s Day 2025: 7सेलेब्स की ममता भरी कहानियां,2 बनीं बिन ब्याही मां

Mother's Day 2025: मां पर महापुरुषों के 8 महान कोट्स, जो कर देंगे इमोशनल

Celina Jaitly सी 7 साड़ी, पहन ससुर जी की बन जाएं चहेती बहू

Diljit Dosanjh के 8 मोटिवेशनल कोट्स, जो हर युवा की सोच बदल देंगे