फेमस सिंगर और एक्टर दिलजीत कहते हैं कि जब हम किसी चीज़ से सच्चा प्यार करते हैं, तो हमें वही सच्चा प्यार वापस मिलता है।
Relationships May 07 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
धर्म को मानने वाले सुरक्षित रहते हैं
दिलजीत ने आध्यात्मिकता को महत्व देते हुए कहा,'जो भी धर्म आप मानते हैं, अगर आप ईश्वर का नाम लेते हैं और उसकी बातों का पालन करते हैं, तो आप एक हद तक सुरक्षित रहेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
असफलता घातक नहीं
दिलजीत का मानना है कि सफलता अंतिम नहीं है, असफलता घातक नहीं है: यह आगे बढ़ने का साहस है जो मायने रखता है।
Image credits: Getty
Hindi
अपनी जिंदगी जीएं
दोसांझ कहते है कि आपका समय सीमित है, इसे किसी और की जिंदगी जीने में बर्बाद न करें।
Image credits: Getty
Hindi
आप कुछ भी कर सकते हो
दिलजीत लोगों के अंदर एनर्जी भरते हुए कहते हैं,'विश्वास करो कि आप कर सकते हो, और आप आधे रास्ते पर पहुंच चुके हो।
Image credits: Instagram
Hindi
महान काम का क्या है तरीका
दिलजीत ने कहा कि महान कार्य करने का एकमात्र तरीका है कि आप अपने काम से प्यार करें।
Image credits: instagram
Hindi
सबसे अच्छा बदला क्या है
दिलजीत का मानना है कि सबसे अच्छा बदला है जबरदस्त सफलता।
Image credits: instagram
Hindi
खुशी लेकर आनी होती है
दिलजीत का कहना है कि खुशी कोई तैयार चीज न हीं हैं। यह आपके अपने काम से आती है।