Hindi

42 की उम्र में भी Trisha Krishnan हैं कुंवारी,जानें NO शादी के इफेक्ट

Hindi

42 की हुईं तृषा

4 मई 1983 की जन्मी तृषा कृष्णन 42 साल की हो गई हैं। फिल्मों के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रही हैं। 3 अफेयर और एक सगाई तोड़ने के बाद भी वो सिंगल हैं।

Image credits: Facebook- Trisha Krishnan
Hindi

राणा दग्गुबाती से जुड़ा नाम

तृषा का नाम सबसे पहले साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती से जुड़ा। उनका प्राइवेट फोटो भी लीक हो गया था। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और ब्रेकअप हो गया।

Image credits: Facebook- Trisha Krishnan
Hindi

थलापति विजय से जुड़ा नाम

तृषा का नाम इसके बाद थलापति विजय के साथ जुड़ा। हालांकि यहां भी वो टूटे दिल के साथ वापस लौटीं। इसके बाद साउथ की इस अदाकारा का नाम धनुष के साथ जुड़ा।

Image credits: Instagram
Hindi

सगाई टूटी

कहा जाता है कि धनुष के साथ एक्ट्रेस का नाम इस तरह सुर्खियों में रहा कि इसकी वजह से तृषा की सगाई टूट गई। दरअसल एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन वरुण मणियन से सगाई की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

सगाई टूटने के बाद से सिंगल

तब से लेकर अब तक तृषा सिंगल है। अदाकारा का कहना है कि अगर लोग शादी रिश्ते में खुश नहीं हैं तो फिर शादी के बंधन में क्यों बंधें। उनका कहना है कि वो अभी सही इंसान से नहीं मिली हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या कुंवारी रहकर झेल पाएंगे समाज का प्रेशर

कुंवारी रहना आज भी समाज के लिए बड़ा सवाल होता है।अब तक शादी नहीं हुई?”, “कोई है या नहीं?”, ऐसे सवालों महिलाओं से सामाना महिलाओं को करना पड़ता है जो उन्हें परेशान कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बुज़ुर्गावस्था का डर?

यह साइड इफेक्ट सबसे बड़ा माना जाता है , बुज़ुर्ग होने पर कौन होगा? हालांकि आत्मनिर्भर महिलाएं आर्थिक, मानसिक और इमोशनल रूप से खुद को इतना मजबूत होती है कि किसी की जरूरत नहीं होती।

Image credits: pexels
Hindi

ज़िम्मेदारी की आज़ादी

बिना शादी के महिलाएं अपनी जिदगी की कमान खुद संभालती हैं। उन्हें न तो किसी के लाइफस्टाइल से एडजस्ट करना पड़ता है और न ही किसी के फैसलों पर निर्भर रहना पड़ता है।

Image credits: Getty
Hindi

खुद से प्यार और आत्मनिर्भरता

NO शादी मतलब खुद से प्यार करना सीखना। वो अपने फैसले खुद लेती हैं और अपनी खुशी की जिम्मेदार खुद हैं।

Image credits: Getty

Aishwarya rai के 8 मोटिवेशनल थॉट्स, जो बदल देगी जिंदगी

Chanakya Niti: रिश्ते, शिक्षा और जीवन पर चाणक्य के 8 अमर मंत्र

इन एक्ट्रेस से पहनें व्हाइट साड़ी, अप्सरा वाली आएगी फीलिंग्स

पैरेंट्स की ये 6 गलतियों से खराब होती है बच्चों को मेंटल हेल्थ