4 मई 1983 की जन्मी तृषा कृष्णन 42 साल की हो गई हैं। फिल्मों के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रही हैं। 3 अफेयर और एक सगाई तोड़ने के बाद भी वो सिंगल हैं।
तृषा का नाम सबसे पहले साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती से जुड़ा। उनका प्राइवेट फोटो भी लीक हो गया था। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और ब्रेकअप हो गया।
तृषा का नाम इसके बाद थलापति विजय के साथ जुड़ा। हालांकि यहां भी वो टूटे दिल के साथ वापस लौटीं। इसके बाद साउथ की इस अदाकारा का नाम धनुष के साथ जुड़ा।
कहा जाता है कि धनुष के साथ एक्ट्रेस का नाम इस तरह सुर्खियों में रहा कि इसकी वजह से तृषा की सगाई टूट गई। दरअसल एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन वरुण मणियन से सगाई की थी।
तब से लेकर अब तक तृषा सिंगल है। अदाकारा का कहना है कि अगर लोग शादी रिश्ते में खुश नहीं हैं तो फिर शादी के बंधन में क्यों बंधें। उनका कहना है कि वो अभी सही इंसान से नहीं मिली हैं।
कुंवारी रहना आज भी समाज के लिए बड़ा सवाल होता है।अब तक शादी नहीं हुई?”, “कोई है या नहीं?”, ऐसे सवालों महिलाओं से सामाना महिलाओं को करना पड़ता है जो उन्हें परेशान कर सकती हैं।
यह साइड इफेक्ट सबसे बड़ा माना जाता है , बुज़ुर्ग होने पर कौन होगा? हालांकि आत्मनिर्भर महिलाएं आर्थिक, मानसिक और इमोशनल रूप से खुद को इतना मजबूत होती है कि किसी की जरूरत नहीं होती।
बिना शादी के महिलाएं अपनी जिदगी की कमान खुद संभालती हैं। उन्हें न तो किसी के लाइफस्टाइल से एडजस्ट करना पड़ता है और न ही किसी के फैसलों पर निर्भर रहना पड़ता है।
NO शादी मतलब खुद से प्यार करना सीखना। वो अपने फैसले खुद लेती हैं और अपनी खुशी की जिम्मेदार खुद हैं।