पैरेंट्स की ये 6 गलतियों से खराब होती है बच्चों को मेंटल हेल्थ
Relationships Apr 27 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:unsplash
Hindi
हर चीज में कमियां निकालना
चाइल्ड स्पेशलिस्ट का कहना है कि अगर हर बात पर बच्चे की गलतियां निकाली जाती हैं, तो इससे बच्चे का आत्मविश्वास कम होता है। बच्चे की सराहना और प्रशंसा करना जरूरी है।
Image credits: unsplash
Hindi
हर चीज को माइक्रोमैनेज करना
अगर बच्चे पर बहुत ज्यादा नियंत्रण किया जाता है, तो इससे उसे नुकसान होगा। बच्चे को खुद नई चीजों का अनुभव करने दें और उसकी क्षमता पर भरोसा दिखाएं।
Image credits: unsplash
Hindi
दूसरों से तुलना करना
अक्सर माता-पिता भाई बहनों में ही तुलना करते हैं, चाइल्ड स्पेशलिस्ट का कहना है कि ये सब कहना बंद करें। हर बच्चा अनोखा होता है और उसकी व्यक्तिगतता का सम्मान करना जरूरी है।
Image credits: unsplash
Hindi
बहुत सख्त होना
अनुशासन जरूरी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बच्चों को सजा दी जाए। बच्चों को प्यार से समझाएं, उन्हें नियम बताएं। अगर बच्चों को इस तरह से समझाएं तो उन पर मानसिक तनाव नहीं बढ़ता।
Image credits: unsplash
Hindi
हर चीज में दबाव डालना
चाइल्ड स्पेशलिस्ट का कहना है कि हर चीज में बच्चे पर दबाव नहीं डालना चाहिए। चाहे वो अच्छे नंबरों के लिए हो या फिर खेल में अच्छा करने के लिए। बच्चे की उपलब्धि पर ध्यान दें।
Image credits: unsplash
Hindi
अपनी गलतियों को न स्वीकारना
अक्सर अगर माता-पिता कोई गलती करते हैं तो वो अपनी गलती को स्वीकार नहीं करते। अगर आप कभी गुस्से में बच्चे से कुछ कह दें तो उसके लिए बच्चे से सॉरी जरूर बोलें।