श्वेता तिवारी शादीशुदा जिंदगी को लेकर अनलकी रहीं। उनका दो बार तलाक हुआ और दोनों पति से एक बेटी और एक बेटा है।
श्वेता तिवारी अपने दोनों बच्चों की खुद परवरिश की हैं। पलक तिवारी और रेयांश दोनों उनके साथ रहते हैं। पलक जहां राजा चौधरी की बेटी है, वहीं अभिनव कोहली से रेयांश है।
श्वेता के दोनों ही रिश्ते नहीं चलें। टीवी और भोजपुरी फिल्मों मेंकाम कर चुकी अदाकारा के साथ पतियों ने घरेलू हिंसा किया। राजा चौधरी पर तो श्वेता ने चीटिंग के भी आरोप लगाएं।
श्वेता तिवारी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया था कि राजा चौधरी से तलाक के लिए 5 साल तक कानूनी लड़ाई चली। बेटी पलक की कस्टडी के लिए उन्हें 93 लाख कुर्बान करने पड़े।
श्वेता तिवारी बताती हैं कि राजा चौधरी से जब वो तलाक ले रही थी तो बहुत ही इमोशनली वीक थी। उन्होंने राजा के नाम पर 93 लाख का फ्लैट लिया था। जो उसे तलाक के बदले दे दी।
श्वेता बताती है कि उन्हें उस वक्त झटका लगा कि राजा चौधरी ने उसने कहा कि प्रॉपर्टी दो और तलाक लो। बेटी को भी साथ रखो। मैंने उसके साथ चीजे ठीक करने की कोशिश की। लेकिन हुआ नहीं।
भले ही श्वेता के दो रिश्ते असफल रहें, लेकिन वो अपने बच्चों के साथ एक खूबसूरत लाइफ जी रही हैं। तलाक के बाद जिंदगी खत्म नहीं होती है।हर महिला को उनसे सीख लेनी चाहिए।