Hindi

'93 लाख के बदले बेटी को दिया, 2 तलाक का दर्द ऐसे झेली'

Hindi

44 की श्वेता और 2 तलाक

श्वेता तिवारी शादीशुदा जिंदगी को लेकर अनलकी रहीं। उनका दो बार तलाक हुआ और दोनों पति से एक बेटी और एक बेटा है।

Image credits: instagram
Hindi

श्वेता तिवारी सिंगल मदर

श्वेता तिवारी अपने दोनों बच्चों की खुद परवरिश की हैं। पलक तिवारी और रेयांश दोनों उनके साथ रहते हैं। पलक जहां राजा चौधरी की बेटी है, वहीं अभिनव कोहली से रेयांश है।

Image credits: instagram
Hindi

श्वेता तिवारी ने क्यों लिया था तलाक?

श्वेता के दोनों ही रिश्ते नहीं चलें। टीवी और भोजपुरी फिल्मों मेंकाम कर चुकी अदाकारा के साथ पतियों ने घरेलू हिंसा किया। राजा चौधरी पर तो श्वेता ने चीटिंग के भी आरोप लगाएं।

Image credits: instagram
Hindi

तलाक के लिए 5 साल का इंतजार

श्वेता तिवारी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया था कि राजा चौधरी से तलाक के लिए 5 साल तक कानूनी लड़ाई चली। बेटी पलक की कस्टडी के लिए उन्हें 93 लाख कुर्बान करने पड़े।

Image credits: Instagram
Hindi

93 लाख का फ्लैट

श्वेता तिवारी बताती हैं कि राजा चौधरी से जब वो तलाक ले रही थी तो बहुत ही इमोशनली वीक थी। उन्होंने राजा के नाम पर 93 लाख का फ्लैट लिया था। जो उसे तलाक के बदले दे दी।

Image credits: Instagram
Hindi

बेटी के बदले फ्लैट

श्वेता बताती है कि उन्हें उस वक्त झटका लगा कि राजा चौधरी ने उसने कहा कि प्रॉपर्टी दो और तलाक लो। बेटी को भी साथ रखो। मैंने उसके साथ चीजे ठीक करने की कोशिश की। लेकिन हुआ नहीं।

Image credits: Instagram
Hindi

जिंदगी जीना नहीं छोड़ा

भले ही श्वेता के दो रिश्ते असफल रहें, लेकिन वो अपने बच्चों के साथ एक खूबसूरत लाइफ जी रही हैं। तलाक के बाद जिंदगी खत्म नहीं होती है।हर महिला को उनसे सीख लेनी चाहिए।

Image credits: Instagram

इन अदतों के कारण बर्बाद हो रहे रिश्तें, जानें वो 5 मुख्य वजह

चाणक्य नीति: इन 6 लोगों को घर की दहलीज में घुसने ना दें

बिगड़ैल बहू भी जाएगी बदल, सासू मां बस करें ये 6 काम

पैरेंट्स की बेइज्जती और रिश्ते में दरार!शादी से पहले लड़की से पूछें ये 7 सवाल