बिगड़ैल बहू भी जाएगी बदल, सासू मां बस करें ये 6 काम
Hindi

बिगड़ैल बहू भी जाएगी बदल, सासू मां बस करें ये 6 काम

ताने बहू का ना मारे
Hindi

ताने बहू का ना मारे

अक्सर सास अपनी बहू को सुधारने के लिए ताने मारती हैं, किसी की तुलना करती हैं। ऐसे में उसका गुस्सा बढ़ेगा। आप उसे अपनी बेटी की तरह प्यार से समझाएं, धीरे-धीरे बिहेवियर में बदलाव आएगा।

Image credits: freepik
रिएक्शन देने से बचें
Hindi

रिएक्शन देने से बचें

बहू अगर किसी बात को लेकर आपको उल्टा-सीधा बोल दें तो शांत रहें। जैसे उसके गुस्से के सामने शांति से पेश आएंगी तो वो खुद गिल्ट में होगी और धीरे-धीरे अपने व्यवहार को बदल देगी।

Image credits: pinterest
घर के काम में हेल्प करें
Hindi

घर के काम में हेल्प करें

अक्सर सास बैठी रहती है और बहू काम करती हैं। जिससे उसका गुस्सा बढ़ता है। अगर हेल्थ ठीक है तो बहू के साथ काम में हाथ बंटाइए। किचन में मिलकर खाना बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

उसकी पसंद और इज्ज़त का रखें ध्यान

कभी-कभी बहू का गुस्सा या रूखा व्यवहार इसलिए होता है क्योंकि वह खुद को परिवार में अस्वीकार या कमतर महसूस करती है। उसकी पसंद-नापसंद को महत्व दें, उसकी तारीफ करें।

Image credits: freepik
Hindi

अकेले में करें दिल से बात

कभी-कभी बहू और सास के बीच की दूरियां बातचीत नहीं करने की वजह से बढ़ जाती है। आप उसके साथ बैठें, दिल की बात करें। उसकी सुनें। उसे जताए कि वो हर कदम पर उसके साथ है।

Image credits: freepik
Hindi

शॉपिंग जाएं और गिफ्ट दें

आप बहू के साथ शॉपिंग करने साथ जाएं। वहां उसकी पसंद की चीजें खरीदकर दें। देखिएगा कुछ ही दिनों में आपकी बिगड़ी बहू सुधर जाएगी।

Image credits: freepik

पैरेंट्स की बेइज्जती और रिश्ते में दरार!शादी से पहले लड़की से पूछें ये 7 सवाल

ससुर जी की बने पसंदीदा बहू, बस याद रखें ये 5 खास बातें

Chanakya Niti:खुश रहना है तो छुपा कर रखें ये 3 बातें , ना करें दूसरों से जिक्र

अद्भुत संतान पाने के लिए पति-पत्नी को कब बनाना चाहिए संबंध? प्रेमानंद जी ने बताया