ससुर जी की बने पसंदीदा बहू, बस याद रखें ये 5 खास बातें
Hindi

ससुर जी की बने पसंदीदा बहू, बस याद रखें ये 5 खास बातें

कैसे ससुर जी का पसंदीदा बहू
Hindi

कैसे ससुर जी का पसंदीदा बहू

अगर आप अपने ससुर की पसंदीदा बहू बनना चाहती हैं, तो ये काम इतना भी मुश्किल नहीं है।

Image credits: unsplash
कभी पलटकर जवाब न दें
Hindi

कभी पलटकर जवाब न दें

गुस्से में हम किसी को भी कुछ भी कह देते हैं। लेकिन जब आप अपने ससुर से बात करें, तो अपने गुस्से को काबू में रखें और कभी भी उनकी किसी बात पर पलटकर जवाब देने की कोशिश न करें।

Image credits: unsplash
ससुर की पसंद-नापसंद का ख्याल रखें
Hindi

ससुर की पसंद-नापसंद का ख्याल रखें

अक्सर बहुएं सास ननद के बीच ससुर जी की पसंद-नापसंद भूल जाती है। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, आपको उनकी पसंद जानने की कोशिश करनी चाहिए।

Image credits: unsplash
Hindi

ससुर की राय लेना सीखें

अगर आप अपने ससुर की पसंदीदा बहू बनना चाहती हैं, तो आपको छोटी-बड़ी बातों में उनकी राय या सलाह जरूर लेनी चाहिए। ऐसा करने से आप उनका दिल जीत पाएंगी।

Image credits: unsplash
Hindi

ससुर को पिता का दर्जा दें

ससुराल में अक्सर बहुएं अपने ससुर का सम्मान तो करती हैं, लेकिन उन्हें पिता का दर्जा नहीं देतीं। खाली समय में उनके साथ बैठकर बातें करें।

Image credits: unsplash
Hindi

अपने ससुर का अच्छे से ख्याल रखें

अन्य परिवार की तरह अपने ससुर जी का भी ख्याल रखें। जब ​​वह देखेंगे कि उनकी बहू उनका बेटी की तरह ख्याल रखती है, तो निश्चित रूप से आपके प्रति उनका प्यार बढ़ेगा।

Image credits: unsplash

Chanakya Niti:खुश रहना है तो छुपा कर रखें ये 3 बातें , ना करें दूसरों से जिक्र

अद्भुत संतान पाने के लिए पति-पत्नी को कब बनाना चाहिए संबंध? प्रेमानंद जी ने बताया

शादी के 7 वचन फिर से दोहरा लें कपल्स, नहीं आएगी रिश्तों में खटास

Age Gap...हैप्पी मैरेड लाइफ, कैटरीना-विक्की से सीखें सफल शादी के राज