Hindi

शादी के 7 वचन फिर से दोहरा लें कपल्स, नहीं आएगी रिश्तों में खटास

Hindi

पहला वचन

शादी के सात वचनों में से पहले वचन में दुल्हन दूल्हे से चाहती है कि अगर आप कभी तीर्थ यात्रा पर जाएं तो मुझे भी साथ लेकर जाएं।

Image credits: unsplash
Hindi

दूसरा वचन

लड़की विवाह के दौरान लड़के से वचन लेती है कि जैसे तुम अपने माता-पिता का सम्मान करते हो, वैसे ही मेरे माता-पिता का भी सम्मान करोगे।

Image credits: unsplash
Hindi

तीसरा वचन

दुल्हन दूल्हे से हर परिस्थिति में उसका साथ देने और उसका ख्याल रखने की मांग करती है। लड़की चाहती है कि उसका पति जीवन भर ख्याल रखे, चाहे वह जवान हो, बड़ा हो या बूढ़ा।

Image credits: unsplash
Hindi

चौथा वचन

विवाह के चौथे वचन में दूल्हे से परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा जाता है। भविष्य में परिवार की सभी जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी तुम्हारे कंधों पर होगी।

Image credits: unsplash
Hindi

पांचवां वचन

अपने 5वें वचन में दुल्हन मांग करती है कि तुम किसी भी काम या लेन-देन आदि पर पैसा खर्च करते समय मुझसे सलाह जरूर लोगे। सुख हो या दुख, अच्छे या बुरे, दोनों हमेशा एक-दूसरे का साथ देंगे।

Image credits: unsplash
Hindi

छठा वचन

विवाह के मंडप के अंतर्गत दुल्हन दूल्हे से वचन लेती है कि यदि मैं अपनी सहेलियों या अन्य स्त्रियों के साथ बैठी हूं तो आप सबके सामने किसी भी कारण से मेरा अपमान नहीं करेंगे।

Image credits: unsplash
Hindi

सातवां वचन

अंतिम वचन में लड़की कहती है कि आप अन्य स्त्रियों को अपनी मां के समान मानेंगे तथा पति-पत्नी के रूप में हमारे प्रेम संबंध में किसी अन्य स्त्री को भागीदार नहीं बनाएंगे।

Image credits: unsplash

Age Gap...हैप्पी मैरेड लाइफ, कैटरीना-विक्की से सीखें सफल शादी के राज

रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो पार्टनर से बोलें ये 5 झूठ

5 गुण वाली महिलाएं होती हैं, अव्वल दर्जे की लालची सास

चाणक्य नीति:बच्चों के सामने ये काम न करें पैरेंट्स, वरना पड़ेगा पछताना