चाणक्य नीति:बच्चों के सामने ये काम न करें पैरेंट्स, वरना पड़ेगा पछताना
Hindi

चाणक्य नीति:बच्चों के सामने ये काम न करें पैरेंट्स, वरना पड़ेगा पछताना

आचार्य चाणक्य की सीख: बच्चों की परवरिश में बरतें ये सावधानियां
Hindi

आचार्य चाणक्य की सीख: बच्चों की परवरिश में बरतें ये सावधानियां

चाणक्य ने बच्चों की परवरिश को लेकर कई बातें बताई हैं। उनके अनुसार माता-पिता की कुछ गलतियां बच्चों के भविष्य पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं, जिससे उन्हें आगे चलकर पछताना पड़ सकता है।

Image credits: Getty
कोमल और संवेदनशील होता है बच्चों का मन
Hindi

कोमल और संवेदनशील होता है बच्चों का मन

बच्चों का मन बहुत कोमल और संवेदनशील होता है। जिस तरह एक नन्हा पौधा सही देखभाल और दिशा से बड़ा होता है, वैसे ही बच्चों की मानसिकता भी माता-पिता के व्यवहार से आकार लेती है। 

Image credits: adobe stock
अपने शब्दों पर ध्यान दें माता-पिता को
Hindi

अपने शब्दों पर ध्यान दें माता-पिता को

आचार्य चाणक्य कहते हैं इसलिए माता-पिता को अपने शब्दों और क्रियाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

बच्चों के सामने कभी झूठ न बोलें

चाणक्य के अनुसार, माता-पिता को बच्चों के सामने झूठ बोलने से बचना चाहिए। अगर आप बार-बार झूठ बोलते हैं या उन्हें किसी गलत काम में शामिल करते हैं, तो उनका आप पर से विश्वास उठ सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

बच्चों को ईमानदारी और सच्चाई की सीख दें

बच्चों को हमेशा ईमानदारी और सच्चाई की सीख दें, ताकि वे भविष्य में सही दिशा में आगे बढ़ सकें।

Image credits: Social Media
Hindi

आपसी सम्मान बनाए रखें

माता-पिता को एक-दूसरे के साथ सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए। अगर वे आपस में झगड़ते हैं या अपशब्दों का प्रयोग करते हैं, तो इसका नकारात्मक प्रभाव बच्चों की मानसिकता पर पड़ता है। 

Image credits: Getty
Hindi

घर के माहौल का पड़ता है बच्चों पर असर

घर का माहौल अच्छा न हो, तो बच्चों के स्वभाव और सोचने के तरीके पर गलत असर पड़ सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

बच्चों के सामने किसी का अपमान न करें

चाणक्य कहते हैं कि बच्चों के सामने किसी का अपमान करने या उपेक्षा करने से उनके मन में नकारात्मक भावनाएं जन्म ले सकती हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

माता-पिता एक-दूसरे की बुराई करने से बचें

खासतौर पर माता-पिता को एक-दूसरे की बुराई करने या मजाक उड़ाने से बचना चाहिए। इससे बच्चों का माता-पिता के प्रति सम्मान कम हो सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सही माहौल जरूरी

आचार्य चाणक्य की इन सीखों से स्पष्ट होता है कि बच्चों को सही मार्गदर्शन देने के लिए घर का माहौल सकारात्मक और अनुशासित होना चाहिए। 

Image credits: Social Media
Hindi

माता-पिता का व्यवहार ही बच्चों के भविष्य की नींव रखता है

माता-पिता का व्यवहार ही बच्चों के चरित्र और भविष्य की नींव रखता है। इसलिए उन्हें सच्चाई, सम्मान और सही संस्कारों से भरपूर माहौल देना ही सबसे अच्छा उपहार है।

Image credits: Social Media

Virat kohli-Anushka:'तुम्हारे सारे प्यारे पागलपन से प्यार करता हूं'

Women's day 2025:नीता अंबानी के 10 पावरफुल कोट्स,जिससे मिलेगी शक्ति

चाणक्य ने बताया कौन सी 6 चीज है, जिसे पति को अपनी पत्नी को देनी चाहिए

गोविंदा-सुनीता का 37 साल बाद हो सकता है तलाक? जानें अलगाव के पीछे के 2 कारण