गोविंदा-सुनीता का हो सकता है तलाक? जानें दूरी आने के पीछे की वजह
Hindi

गोविंदा-सुनीता का हो सकता है तलाक? जानें दूरी आने के पीछे की वजह

गोविंदा और सुनीता आहूजा के बीच दूरी
Hindi

गोविंदा और सुनीता आहूजा के बीच दूरी

गोविंदा और सुनीता आहूजा शादी के 37 साल बाद तलाक ले सकते हैं। ये खबर उनके फैंस को हैरा करके रख दी है। एक खुशहाल गृहस्थी में ये बंवडर क्यों आया ये सभी जानना चाहते हैं।

Image credits: Social Media
गोविंदा और सुनीता का कैसा है रिश्ता
Hindi

गोविंदा और सुनीता का कैसा है रिश्ता

सुनीता ने  इंटरव्यू में पहले ही बताया है कि वो और गोविंदा एक घर में नहीं रहते हैं। सुनीता दोनों बच्चों नर्मदा और यशवर्धन के साथ अलग प्लैट में रहती हैं। वहीं गोविंदा अलग रहते हैं।

Image credits: Social Media
अलग रहने का कारण
Hindi

अलग रहने का कारण

सुनीता बताती हैं कि गोविंदा बहुत ही बातूनी हैं। उन्हें महफिल जमाना पसंद है। लेकिन वो अपनी एनर्जी फालतू लोगों के बीच गपशप में नहीं बर्बाद कर सकती, इसलिए वो अलग रहते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या एक दूसरे से दूर रहना बन रहा तलाक की वजह?

पति-पत्नी के बीच का रोमांस तब तक जिंदा होता है जब तक वो साथ में रहते हैं। क्या दोनों के बीच अलगाव की ये वजह हो सकती है।दोनों का नेचर अलग है इसलिए दूरियां पैदा हो गई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

61 साल के गोविंदा का अफेयर?

ये भी कहा जा रहा है कि गोविंदा का अफेयर 30 साल के मराठी एक्ट्रेस के साथ चल रहा है। जिसकी वजह से सुनीता शादीके 37 साल बाद तलाक लेना चाहती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अफेयर से टूटता है बसा-बसाया घर?

हालांकि दोनों की तरफ से तलाक को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। लेकिन अफेयर से एक खुशहाल गृहस्थी टूट जाती है। गोविंदा मजाक में ही  अपने रोमांटिक होने का खुलासा कर चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसे हुई थी गोविंदा और सुनीता की मुलाकात

सुनीता जब 9 वी क्लास में थी और गोविंदा B.COM लास्ट ईयर में थे तब दोनों की मुलाकात हुई थी। सुनीता की बहन की शादी गोविंदा के मामा से हुई थी। तब पहली बार उन्होंने गोविंदा को देखा था।

Image credits: Social Media
Hindi

शादी करने से 3 साल तक डेट

गोविंदा और सुनीता शादी करने से पहले 3 साल तक डेट किया था। उनके दो बच्चे हैं,दोनों ही बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं। लेकिन सफलता अभी मिली नहीं है।

Image credits: Social Media

'मुझे भी शादी करनी है, दिल तक बात पहुंचनी चाहिए'

Chanakya Niti: ऐसी लड़की से शादी करके पति का खुल जाता है भाग्य

शादी में कॉम्प्रोमाइज से दरक जाता है रिश्ता, जया किशोरी के 5 टिप्स

30+ महिलाएं 5 मिनट के अंदर बनाएं ये खूबसूरत Hair Style