सुष्मिता सेन का नाम कई चर्चित हस्तियों के साथ जुड़ चुका है। मॉडल रोहमान शॉल के साथ उन्होंने लंबे वक्त तक डेट किया। लेकिन साल 2021 में वो इस रिश्ते से अलग हो गईं।
साल 2022 में सुष्मिता सेन का नाम आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के साथ भी जुड़ा। ललित मोदी ने रोमांटिक तस्वीरें शेयर करके रिश्ते को ऑफिशियल किया था।
लेकिन दोनों जल्द ही अलग भी हो गए। साल 2023 में मिड-डे को दिए इंटरव्यू में सुष्मिता ने इस रिश्ते को “सिर्फ एक और फेज” करार दिया।
सुष्मिता सेन कई रिश्ते में रहने के बाद भी शादी के बंधन में नहीं बंध रही हैं। ऐसा नहीं है कि वो शादी नहीं करना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा कि वो शादी करना चाहती हैं।
ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेस सेन कहती हैं कि सही जीवनशादी चुनना सबसे जरूरी है।मुझे भी शादी करनी है, लेकिन कोई शादी के लायक मिलना चाहिए न! ऐसे थोड़ी होती है शादी।
सुष्मिता कहती हैं कि बहुत रोमांटिक तरीके में तो दिल का रिश्ता होता है। दिल तक बात पहुंचनी चाहिए, फिर शादी भी कर लेंगे। शादी सामाजिक बंधन के लिए नहीं बल्कि दिल जुड़ने पर करनी चाहिए।
सुष्मिता सेन ने शादी को इमोशनल जुड़ाव कहा है। शादी सिर्फ सामाजिक बंधन के लिए नहीं बल्कि इमोशन से जुड़ा होना चाहिए। दोनों एक दूसरे को सम्मान और प्यार करें ऐसा रिश्ता होना चाहिए।