30+ महिलाएं 5 मिनट के अंदर बनाएं ये खूबसूरत Hair Style
Relationships Feb 20 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
कई महिलाएं नहीं बना पाती हेयर स्टाइल
हर उम्र की महिलाओं को हेयरस्टाइल बनाना पसंद होता है, लेकिन 30 की उम्र के बाद की महिलाएं खुद के लिए समय नहीं मिल पाता, जिसकी वजह से वे कोई प्रॉपर हेयरस्टाइल भी नहीं बना पातीं।
Image credits: pinterest
Hindi
5 मिनट में बनाएं हेयर स्टाइल
हम वैसी महिलाओं के लिए कुछ ऐसे हेयरस्टाइल लेकर आए हैं जिन्हें वे 5 मिनट में बनाकर किसी भी पार्टी में जा सकती हैं। आप चाहें तो ऑफिस लुक के लिए भी इन लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्विस्टेड पोनी टेल
इस हेयरस्टाइल को सिर्फ पांच मिनट में बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको बस अपने बालों को अच्छे से कंघी करके हाई पोनीटेल बनानी है और उसे ट्विस्ट करके नीचे रबर बैंड से बांधना है।
Image credits: pinterest
Hindi
वेवी हेयर विद ब्रेड
इस तरह के हेयरस्टाइल बनाने के लिए सबसे पहले बालों का साइड पार्टिशन करें और फिर कान के पास के बालों को ब्रेड करें। लुक को और आकर्षक बनाने के लिए आप इसमें एक्सेसरीज भी जोड़ सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्लीक बन
इसे बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को अच्छे से कंघी करके बन बनाएं, अब इसके बाद बालों के सामने वाले हिस्से में जेल लगाएं और अच्छे से सेट करें,फिर हेयर स्प्रे से लुक को पूरा करें।
Image credits: pinterest
Hindi
हाई पोनीटेल
अगर आपको जल्दी में किसी पार्टी या फंक्शन में जाना है तो आप इस तरह की हाई पोनीटेल आसानी से बना सकती हैं, इसके लिए आपको बस अपने बालों को अच्छे से कंघी करके हाई पोनीटेल बनानी है।