Hindi

वैलेंटाइन डे पर रोमांस के साथ सेफ्टी भी ज़रूरी! जानें 6 अहम टिप्स

Hindi

वैलेंटाइन डे पर सेफ्टी को ना करें नजरअंदाज

अगर आप अपने साथी से पहली बार मिलने जा रही हैं तो ऐसी जगह पर मिलें जो भीड़-भाड़ी वाली और सुरक्षित हो। जैसे रेस्टोरेंट, कैफे, मॉल।

Image credits: pinterest
Hindi

फैमिली या दोस्त को लोकेशन जरूर शेयर करें

अगर आप नए व्यक्ति से मिल रहे हैं तो उसकी गाड़ी में बिल्कुल ना जाएं। अपनी डेट के बारे में करीबी को जरूर बताएं। ये भी बताएं कि आप कब तक वापस आएंगी।

Image credits: pexels
Hindi

ऑनलाइन डेटिंग में सतर्कता

अगर आप किसी ऑनलाइन मिले व्यक्ति से पहली बार मिल रहे हैं, तो खुद को पूरी तरह सुरक्षित रखें। ज्यादा पर्सनल जानकारी शेयर ना करें।

Image credits: pexels
Hindi

हेल्दी रिलेशनशिप से बचें

अगर किसी रिश्ते में नई शुरुआत आप कर रहे हैं तो संभलकर आगे बढ़ें। शारीरिक टच से बचें। जल्दबाजी में कोई बड़ा डिसिजन ना लें।

Image credits: freepik
Hindi

पार्टी और ड्रिंक्स में सावधानी

अगर आप पहली बार किसी से मिल रही हैं तो उसके हाथों से ड्रिंक या खाना न लें। खुद को असहज महसूस हो तो तुरंत वहां से निकल जाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

गिफ्ट्स और सरप्राइज़ में समझदारी

अगर कोई बहुत महंगा गिफ्ट दे रहा है, तो ज़रूर सोचें कि इसके पीछे उसकी क्या मंशा हो सकती है। आप भी अपने बजट में ही कोई चीज उसके लिए खरीदें।

Image credits: pinterest

वैलेंटाइन डे की रात भूलकर भी ना करें ये काम,बिगड़ सकता है रिश्ता

बच्चों में बढ़ रही है एग्जाम का टेंशन? 5 चीजों से करें स्ट्रेस कंट्रोल

नमक-रोटी खाकर भी रहोंगे खुश, प्रेमानंद जी की 2 बातें कपल बांध लें गांठ

वजन घटाने के लिए चलन में है ये नुस्खा, लोगों को खूब आ रहा पसंद