Hindi

नमक-रोटी खाकर भी रहोंगे खुश, प्रेमानंद जी की 2 बातें कपल बांध लें गांठ

Hindi

पति-पत्नी का रिश्ता रहा बिखर

आज के दौर में पति-पत्नी दोनों एक दूसरे को धोखा दे रहे हैं। शादीशुदा जिंदगी में कलह बढ़ता जा रहा है। तलाक का दर बढ़ रहा है। ऐसे में प्रेमानंद जी की दो बातें गांठ बांध लेनी चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

अपना रिश्ता संभालें

अगर आप प्रेमानंद जी महाराज की दो बातों को मान लेते हैं तो आपकी शादीशुदा जिंदगी प्रेम की खुशबू से महक उठेगा। दोनों को फिर किसी की जरूरत नहीं होगी।

Image credits: pinterest
Hindi

क्या हैं वो दो बातें

श्रद्धालुओं के सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज जी ने बताया कि पहली बात है परस्पर प्रेम और दूसरी बात है परस्पर इंद्रियों की पवित्रता। दो चीजें बहुत जरूरी हैं।

Image credits: freepik
Hindi

प्रेम है तो फिर शादी ताउम्र बनेगी

अगर एक दूसरे से प्रेम है तो फिर जीवन में दूसरे की जरूरत नहीं होगी। अगर प्रेम है तो फिर आप रोटी-नमक खाकर भी खुश रहोगे।

Image credits: pinterest
Hindi

इंद्रियों की पवित्रता जरूरी

चाहे स्त्री शरीर हो या फिर पुरुष शरीर, अगर एक में तुम्हारी तृप्ति नहीं हो रही है और तुम व्यभिचार में उतर गए तो पूरे विश्व में तुम्हें शांति मिलने वाली नहीं है। 

Image credits: pinterest
Hindi

अच्छे लोगों के लिए गलत विचार आएं तो क्या करें

मन में गलत ख्याल आएं तो क्या करें? प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि इसमें डरना नहीं चाहिए। मन रजो और तमो गुण से युक्त होता है।आपके मन में साक्षी भाव रखना होगा। ईश्वर का जाप करें।

Image credits: Facebook

वजन घटाने के लिए चलन में है ये नुस्खा, लोगों को खूब आ रहा पसंद

इश्क, शादी और पछतावा! लव मैरिज के बाद पछताने वाले जोड़ा की 5 शिकायतें

बुरे ख्याल से हैं परेशान, प्रेमानंद महाराज से जान लें कारण और उपाय

10 तरह के पति, कहीं आपका पति भी इस लिस्ट में तो नहीं!