Hindi

वैलेंटाइन डे की रात भूलकर भी ना करें ये काम,बिगड़ सकता है रिश्ता

Hindi

भावनाओं में बह कर कोई फैसला ना लें

अक्सर लोग वैलेंटाइन डे पर शादी या सगाई जैसे बड़े फैसले ले लेते हैं। ऐसा बिल्कुल ना करें। रिश्ते में समय देना जरूरी होता है। अगर नया-नया प्यार है तो साथी को जाने और समझें।

Image credits: adobe stock
Hindi

जबरदस्ती करने से बचें

अगर आपका पार्टनर किसी प्लान में कंफर्टेबल नहीं है तो उससे बिल्कुल भी जबरदस्ती ना करें। हर किसी की अपनी भावनाएं होतीहै। उसका सम्मान करें।

Image credits: adobe stock
Hindi

कदम को बहकने ना दें

अगर प्रेम का आगाज हुए कुछ ही वक्त हुआ है तो फिजिकल होने से पहले सोचें कि क्या ये रिश्ता आगे तक जाएगा। क्योंकि कदम का बहकना जीवन भर का दर्द दे सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

एक्स पार्टनर की बात न करें

अपने पार्टनर के साथ इस खास दिन को बिताते समय अपने एक्स की बातें करना मूड खराब कर सकता है। यह आपके रिश्ते में दरार डाल सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

ज्यादा दिखावे से बचें

हर किसी की अपनी सीमाएं होती हैं। अगर आप सिर्फ सोशल मीडिया पर दिखावा करने के लिए महंगे गिफ्ट्स या ग्रैंड प्लान्स बना रहे हैं, तो यह रिश्ते को कमजोर कर सकता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

पब्लिक प्लेसेज पर ज्यादा इंटीमेट न हों

प्यार जताना अच्छी बात है, लेकिन मर्यादा बनाए रखना भी जरूरी है। सार्वजनिक स्थानों पर बहुत ज्यादा इंटीमेट होना आपको असहज स्थिति में डाल सकता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

शराब या नशे से दूरी बनाएं

वैलेंटाइन डे पर पार्टी करना अच्छा है, लेकिन ज्यादा शराब या नशा रिश्ते के लिए नुकसानदेह हो सकता है। इससे गलतफहमियां या बहस हो सकती हैं, जो इस खूबसूरत दिन को खराब कर सकती हैं।

Image credits: adobe stock

बच्चों में बढ़ रही है एग्जाम का टेंशन? 5 चीजों से करें स्ट्रेस कंट्रोल

नमक-रोटी खाकर भी रहोंगे खुश, प्रेमानंद जी की 2 बातें कपल बांध लें गांठ

वजन घटाने के लिए चलन में है ये नुस्खा, लोगों को खूब आ रहा पसंद

इश्क, शादी और पछतावा! लव मैरिज के बाद पछताने वाले जोड़ा की 5 शिकायतें