Hindi

पति-पत्नी को कब एक दूसरे से Sorry नहीं बोलना चाहिए,जया किशोरी ने बताया

Hindi

पति-पत्नी के बीच सबकुछ गुड नहीं होता

पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े होते हैं। कई बार हम कुछ ऐसी बातें भी बोल देते हैं जो सामने वाले को चुभा जाता है। झगड़ा खत्म करने के लिए हम सॉरी बोलकर निकल भी जाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

पर क्या हम सच में सॉरी होते हैं?

सवाल है कि जिस वक्त हम सॉरी बोलते हैं, क्या हम सच में सॉरी होते हैं। या सिर्फ बात आगे ना बढ़े इसके लिए समझौता कर लेते हैं।क्या ये सही है। जया किशोरी ने इसे लेकर कुछ बातें बताई हैं।

Image credits: freepik
Hindi

सॉरी बोलने के लिए सिर्फ सॉरी नहीं बोलना चाहिए

जया किशोरी ने बताया सॉरी बोलने के लिए सॉरी नहीं बोलना चाहिए। इससे आप दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं होने वाला है। जब आपको अंदर से लगे कि आपसे गलती हुई है तब आप सॉरी बोलें।

Image credits: Our own
Hindi

विवाद खत्म करने के लिए सॉरी ना बोलें

जया किशोरी जी ने कहा कि आम समस्या है कि लोग विवाद खत्म करने के लिए एक दूसरे को सॉरी बोल देते हैं। लेकिन वो अंदर से बात याद रखते हैं। वो उस चीजों को आगे भी इस्तेमाल करते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

अगर माफ नहीं कर रहे हैं तो सॉरी ना बोलें

अगर आप सामने वाले को अंदर से माफ नहीं कर पा रहे हैं तो सॉरी बिल्कुल मत बोलो। अगर आपके दिल में अभी दर्द है, तो सॉरी बिल्कुल मत बोलिए।

Image credits: Our own
Hindi

क्लियर बातों को कीजिए फिर आगे बढ़िए

सॉरी तब बोलिए जब तक चीजें ठीक नहीं हो जातीं। सब क्लियर हो जाए और गलती का एहसास हो जाए तो एक दूसरे से माफी मांगे। इससे आपके बीच कोई गलतफहमी नहीं होगी।

Image credits: Our own

Valentine's Safety: वैलेंटाइन डे पर रोमांस के साथ सेफ्टी भी ज़रूरी! जानें 6 अहम टिप्स

वैलेंटाइन डे की रात भूलकर भी ना करें ये काम,बिगड़ सकता है रिश्ता

बच्चों में बढ़ रही है एग्जाम का टेंशन? 5 चीजों से करें स्ट्रेस कंट्रोल

नमक-रोटी खाकर भी रहोंगे खुश, प्रेमानंद जी की 2 बातें कपल बांध लें गांठ