Hindi

सफल होने से नहीं कोई रोक सकता, मन में उतार लें जया किशोरी की 7 बातें

Hindi

पहले खुद का सम्मान करें

जया किशोरी का कहना है कि इंसान को खुद का इतना सम्मान करना चाहिए कि कोई भी उसे छोटा महसूस न करवा सके। ये उसे हमेशा आगे बढ़ने में मदद करेगा।

Image credits: Our own
Hindi

आत्म-मूल्य को समझें

मोटिवेशनल गुरु का कहना है कि इंसान को हमेशा विनम्र रहना चाहिए, लेकिन अपने आत्म-मूल्य को भी नहीं भूलना चाहिए। भीड़ में अलग पहचान बनाना जरूरी है।

Image credits: Our own
Hindi

भगवान पर विश्वास रखें

जया किशोरी दृढ़ता से मानती हैं कि इंसान को परमात्मा पर विश्वास रखना चाहिए और बिना परिणाम की चिंता किए अपने कर्म करते रहना चाहिए।

Image credits: Our own
Hindi

मन की अशांति को शांत करें

कथावाचक जया किशोरी का कहना है कि मन की अशांति को शांत रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह हमारी आंतरिक शक्ति और मानसिक शांति को कमजोर कर सकती है।

Image credits: Our own
Hindi

शांति का महत्व

जया किशोरी जी मानती हैं कि शांति किसी संघर्ष-रहित जीवन में नहीं मिलती, बल्कि संघर्षों का सामना गरिमा के साथ करने में मिलती है।

Image credits: Our own
Hindi

चुनौतियों को अपनाएं

जया किशोरी जी का कहना है कि चुनौतियां हमें आगे बढ़ने और सीखने के नए अवसर देती हैं, इसलिए उनसे घबराने के बजाय उन्हें स्वीकार करना चाहिए।

Image credits: Our own
Hindi

खुद पर विश्वास रखें

अगर इंसान खुद पर विश्वास रखे, तो वही विश्वास उसे सफलता और खुशियों की ओर ले जाता है। जया किशोरी जी की अगर इन बातों को गांठ बांध लें तो खुशी और सफलता दोनों आपके साथ रहेगी।

Image credits: @jaya kishori

पति-पत्नी को कब एक दूसरे से Sorry नहीं बोलना चाहिए?

Valentine's Safety: वैलेंटाइन डे पर रोमांस के साथ सेफ्टी भी ज़रूरी! जानें 6 अहम टिप्स

वैलेंटाइन डे की रात भूलकर भी ना करें ये काम,बिगड़ सकता है रिश्ता

बच्चों में बढ़ रही है एग्जाम का टेंशन? 5 चीजों से करें स्ट्रेस कंट्रोल