Hindi

शादी में कॉम्प्रोमाइज से दरक जाता है रिश्ता, जया किशोरी के 5 टिप्स

Hindi

शादी में न हो कॉम्प्रोमाइज

स्प्रिचुअल स्पीकर जया किशोरी शादी के रिश्ते के बारे में अहम बातें बताती नजर आती हैं। जया की मानें तो शादी में कॉम्प्रोमाइज रिश्ते को कमजोर करने का काम करती है।

Image credits: Our own
Hindi

सीखें एक दूसरे के साथ एडजस्ट करना

पति और पत्नी को एक दूसरे के साथ एडजस्ट करना सीखना होगा तभी रिश्ता आगे बढ़ेगा।

Image credits: Our own
Hindi

न करें नजरअंदाज

रिश्ता मजबूत बनाने के लिए आप दोनों को एक-दूसरे की खुशी का ख्याल रखना चाहिए। ऐसा करने से आप का आपसी रिश्ता सालो साल मजबूती से बंधा रहेगा।

Image credits: Our own
Hindi

जल्दबाजी से रिश्ता जाएगा बिगड़

रिश्ते की मजबूती के लिए धैर्य बनाए रखना बहुत जरूरी है। अगर जरा सी बात में एक-दूसरे से झगड़ा करने से बचें।

Image credits: Our own
Hindi

सम्मान से नहीं होगी लिमिट क्रॉस

जया किशोरी कहती हैं कि अगर आप दोनों एक-दूसरे का सम्मान करेंगे तो लिमिट क्रॉस नहीं होगी और रिश्ते की मर्यादा भी बनी रहेगी।

Image credits: Our own
Hindi

आपसी समझ है जरूरी

रिश्ते या जोड़ी भले ही आसमान से बनते हो लेकिन उन्हें आपसी समझ से ही डेवलेप किया जा सकता है।

Image credits: Getty

30+ महिलाएं 5 मिनट के अंदर बनाएं ये खूबसूरत Hair Style

प्रेमानंद महाराज ने बताया इन 4 जगहों पर हमेशा रहना चाहिए मौन!

सफल होने से नहीं कोई रोक सकता, मन में उतार लें जया किशोरी की 7 बातें

पति-पत्नी को कब एक दूसरे से Sorry नहीं बोलना चाहिए?