Women's day 2025:नीता अंबानी के 10 पावरफुल कोट्स,जिससे मिलेगी शक्ति
Hindi

Women's day 2025:नीता अंबानी के 10 पावरफुल कोट्स,जिससे मिलेगी शक्ति

पैशन को बढ़ाएं आगे
Hindi

पैशन को बढ़ाएं आगे

नीता अंबानी कहती हैं कि अपनी विरासत से ज्यादा अपने पैशन को आगे बढ़ाना जरूरी है। अगर आपके पास एक मकसद के साथ पैशन हैं बाकी सबकुछ फिट बैठ जाता है।

Image credits: ANI
भारतीय महिलाएं प्रॉयरिटी पर ध्यान दें
Hindi

भारतीय महिलाएं प्रॉयरिटी पर ध्यान दें

नीता कहती हैं कि भारतीय महिलाएं काम, घर और जीवन को बैलेंस करने में लगी रहती हैं। जबकि बैलेंस से ज्यादा जरूरी प्रॉयरिटी हैं। जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान मांगती है उसपर फोकस करें।

Image credits: Our own
पति के लिए मुस्कुराएं
Hindi

पति के लिए मुस्कुराएं

नीता अंबानी कहती है कि मुझे अपने पति के लिए हर चीज मुस्कुराहट के साथ करना और खुश रहना पसंद है। पुरुष एक कठिन दिन के बाद में गुस्से भरा चेहरा नहीं देखना चाहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सही और गलत पर विश्वास करें

मुकेश अंबानी की पत्नी कहती हैं कि मैं अपने सही और गलत पर दृढ़ता से विश्वास करती हूं और उन्हें अपने परिवार पर भी लागू करती हूं।

Image credits: instagra
Hindi

शिक्षा का महत्व

नीता अंबानी कहती है कि शिक्षा का अर्थ है युवा मस्तिष्कों को प्रज्वलित करना और उन्हें उनकी पूर्ण क्षमता प्राप्त करने के लिए सक्षम बनाना।

Image credits: Instagram
Hindi

मदरहुड के बारे में नीता अंबानी की राय

नीता अंबानी कहती है कि मातृत्व इस दुनिया में सबसे चुनौतीपूर्ण और साथ ही सबसे संतोषजनक पेशा है। तो एक औरत को अपने मदरहुड को एन्जॉय करना चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

सत्ता मेरी जिम्मेदारी है

धन और शक्ति एक साथ नहीं चलते। सत्ता की दलाली नहीं की जा सकती। मेरे लिए सत्ता जिम्मेदारी है।

Image credits: ANI
Hindi

मिडिल क्लास

मेरा बैकग्राउंड यह है कि मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से आई हूं, और मुझे लगता है कि आप जहां भी जाते हैं ये संस्कार हमेशा साथ रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

खेलों का महत्व

खेल सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं है। यह समान रूप से जीतने और हारने, युवाओं की ऊर्जा को एकत्रित करने और उत्तेजित करने, लोगों की शारीरिक फिटनेस और मानसिक कौशल के बारे में है।

Image credits: insatgram
Hindi

मदद करना

नीता अंबानी कहती हैं कि मनुष्य के रूप में, हम जो कर सकते हैं वो है जितना संभव हो सहायता प्रदान करना।

Image credits: instagram

चाणक्य ने बताया कौन सी 6 चीज है, जिसे पति को अपनी पत्नी को देनी चाहिए

गोविंदा-सुनीता का 37 साल बाद हो सकता है तलाक? जानें अलगाव के पीछे के 2 कारण

'मुझे भी शादी करनी है, दिल तक बात पहुंचनी चाहिए'

Chanakya Niti: ऐसी लड़की से शादी करके पति का खुल जाता है भाग्य