अद्भुत संतान पाने के लिए पति-पत्नी को कब बनाना चाहिए संबंध?
Relationships Apr 05 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Facebook
Hindi
कब पति-पत्नी को संबंध नहीं बनाना चाहिए
प्रेमानंद महाराज जी ने बताया कि पति-पत्नी को नवरात्रि, एकादशी, हनुमान जयंती, रामनवमी, ग्रहण काल में संबंध नहीं बनाने चाहिए।
Image credits: Facebook
Hindi
दिन में संबंध बनाना गलत
इसके साथ ही प्रेमानंद महाराज ने कहा कि पति-पत्नी को दिन में संबंध नहीं बनाने चाहिए। रात में संसर्ग (मिलन) करना सही होता है।
Image credits: Facebook
Hindi
अद्भुत संतान प्राप्ति के लिए क्या करें
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अगर आपको अद्भुत संतान चाहिए तो छह महीने तक पति-पत्नी को संबंध नहीं बनाना चाहिए और मंत्र का जाप करना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
जाप के प्रभाव से होगा चमत्कारी बच्चा
महाराज जी ने कहा कि छह महीने के जाप के बाद आप पत्नी के साथ संबंध बनाएं। इसके बाद जब आप गर्भधारण करेंगी तो बच्चा असाधारण होगा।
Image credits: Instagram@bhajaan_margg_official
Hindi
गर्भाधारण के दौरान ना बनाएं संबंध
इसके साथ ही महाराज जी ने कहा कि जब गर्भाधारण हो जाए तो बच्चा पैदा होने तक पति-पत्नी को रिश्ता नहीं बनाना चाहिए नहीं तो बच्चे के अंदर कामवासना आ जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
मंत्र का फल जरूर मिलता है
प्रेमानंद जी की मानें तो अगर आप मंत्र का जाप करते हैं तो उसका प्रभाव जरूर होता है। बच्चे के अंदर अच्छा संस्कार जाता है। गर्भधारण के दौरान धार्मिक कार्य करें और मंत्र जपें।