अद्भुत संतान पाने के लिए पति-पत्नी को कब बनाना चाहिए संबंध?
Hindi

अद्भुत संतान पाने के लिए पति-पत्नी को कब बनाना चाहिए संबंध?

कब पति-पत्नी को संबंध नहीं बनाना चाहिए
Hindi

कब पति-पत्नी को संबंध नहीं बनाना चाहिए

प्रेमानंद महाराज जी ने बताया कि पति-पत्नी को नवरात्रि, एकादशी, हनुमान जयंती, रामनवमी, ग्रहण काल में संबंध नहीं बनाने चाहिए।

Image credits: Facebook
दिन में संबंध बनाना गलत
Hindi

दिन में संबंध बनाना गलत

इसके साथ ही प्रेमानंद महाराज ने कहा कि पति-पत्नी को दिन में संबंध नहीं बनाने चाहिए। रात में संसर्ग (मिलन) करना सही होता है।

Image credits: Facebook
अद्भुत संतान प्राप्ति के लिए क्या करें
Hindi

अद्भुत संतान प्राप्ति के लिए क्या करें

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अगर आपको अद्भुत संतान चाहिए तो छह महीने तक पति-पत्नी को संबंध नहीं बनाना चाहिए और मंत्र का जाप करना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

जाप के प्रभाव से होगा चमत्कारी बच्चा

महाराज जी ने कहा कि छह महीने के जाप के बाद आप पत्नी के साथ संबंध बनाएं। इसके बाद जब आप गर्भधारण करेंगी तो बच्चा असाधारण होगा।

Image credits: Instagram@bhajaan_margg_official
Hindi

गर्भाधारण के दौरान ना बनाएं संबंध

इसके साथ ही महाराज जी ने कहा कि जब गर्भाधारण हो जाए तो बच्चा पैदा होने तक पति-पत्नी को रिश्ता नहीं बनाना चाहिए नहीं तो बच्चे के अंदर कामवासना आ जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

मंत्र का फल जरूर मिलता है

प्रेमानंद जी की मानें तो अगर आप मंत्र का जाप करते हैं तो उसका प्रभाव जरूर होता है। बच्चे के अंदर अच्छा संस्कार जाता है। गर्भधारण के दौरान धार्मिक कार्य करें और मंत्र जपें।

Image credits: Facebook@Bhajan Marg

शादी के 7 वचन फिर से दोहरा लें कपल्स, नहीं आएगी रिश्तों में खटास

Age Gap...हैप्पी मैरेड लाइफ, कैटरीना-विक्की से सीखें सफल शादी के राज

रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो पार्टनर से बोलें ये 5 झूठ

5 गुण वाली महिलाएं होती हैं, अव्वल दर्जे की लालची सास