Chanakya Niti: खुश रहना है तो छुपा कर रखें ये 3 बातें
Hindi

Chanakya Niti: खुश रहना है तो छुपा कर रखें ये 3 बातें

अपना नुकसान क्यों करना?
Hindi

अपना नुकसान क्यों करना?

चाणक्य के मुताबिक कुछ बातें ऐसी होती है जिसे किसी को नहीं बताना चाहिए। इससे अपना ही नुकसान होता है। अगर वो बातें किसी और को पता लग जाता है तो आपके जीवन पर गलत प्रभाव पड़ता है।

Image credits: Getty
धन की हानि का जिक्र ना करें
Hindi

धन की हानि का जिक्र ना करें

हम सबके जीवन में कई बार धन की हानि होती है। चाणक्य के मुताबिक इसका जिक्र किसी से भी नहीं करना चाहिए। जैसे ही लोगों को यह पता चलेगा कि आपका धन हानि हुआ है वो आपसे दूरी बनाने लगेंगे।

Image credits: Getty
मन का दुख नहीं शेयर करें
Hindi

मन का दुख नहीं शेयर करें

आचार्य चाणक्य के मुताबिक अपने मन का दुख भी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए। क्योंकि आपका दुख जानकर आपके अपने ही आपका मजाक पीठ पीछे बनाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

अपमान का जिक्र नहीं करें

मान-अपमान हम सबके जिंदगी में होता है। लेकिन मान का जिक्र करें। अपमान का जिक्र किसी से भी नहीं करना चाहिए। इसका उल्टा प्रभाव पड़ता है।

Image credits: Getty
Hindi

प्रतिष्ठा पर पड़ता है असर

आचार्य चाणक्य के मुताबिक इंसान को अपने अपमान का जिक्र किसी से भी नहीं करना चाहिए। इससे प्रतिष्ठा पर असर पड़ता है। आप और भी दुखी हो सकते हैं।

Image credits: Getty

अद्भुत संतान पाने के लिए पति-पत्नी को कब बनाना चाहिए संबंध? प्रेमानंद जी ने बताया

शादी के 7 वचन फिर से दोहरा लें कपल्स, नहीं आएगी रिश्तों में खटास

Age Gap...हैप्पी मैरेड लाइफ, कैटरीना-विक्की से सीखें सफल शादी के राज

रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो पार्टनर से बोलें ये 5 झूठ