पैरेंट्स की बेइज्जती नहीं होगी, शादी से पहले लड़की से पूछें ये 8 सवाल
Hindi

पैरेंट्स की बेइज्जती नहीं होगी, शादी से पहले लड़की से पूछें ये 8 सवाल

करियर को लेकर क्या सोच है
Hindi

करियर को लेकर क्या सोच है

अपने होने वाली दुल्हन से पूछे कि वो शादी के बाद भी करियर पर फोकस करना चाहती है या फिर घरेलू लाइफ को प्रॉयरिटी देगी। क्योंकि बाद में ये लड़ाई की वजह बनती है।

Image credits: freepik
क्या शादी जबरदस्ती में तो नहीं कर रहीं
Hindi

क्या शादी जबरदस्ती में तो नहीं कर रहीं

कई बार लड़की का प्रेमी होता है लेकिन फैमिली के दबाव में आकर शादी को राजी होती हैं। पहले ही साफ कर लें कि वो दबाब में तो शादी नहीं कर रही हैं।

Image credits: freepik
बच्चों को लेकर आपकी सोच क्या है?
Hindi

बच्चों को लेकर आपकी सोच क्या है?

कई बार कपल्स इस विषय पर खुलकर बात नहीं करते और शादी के बाद मतभेद शुरू हो जाते हैं। क्या वो जल्दी बच्चा चाहती हैं या कुछ सालों बाद? बच्चों की संख्या को लेकर भी सोच मिलना ज़रूरी है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या आप मेरी फैमिली के साथ रहने में सहज होंगी?

कई बार लड़कियां जॉइंट फैमिली या इन-लॉज़ के साथ रहने को लेकर कम्फर्टेबल नहीं होतीं। बेहतर होगा कि इस विषय पर साफ-साफ बात करें ताकि बाद में फाइट की वजह ना बनें।

Image credits: AI Chatgpt
Hindi

ससुराल में कितनी आजादी चाहिए

मायके में हर लड़की अपने मन की करती है। लेकिन ससुराल में कई बंदिशे होती हैं। लड़की से पहले ही पूछ लें कि क्या वो सास-ससुर के रोक टोक को बर्दाश्त कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

आपके लिए शादी में सबसे ज़रूरी चीज क्या है?

कुछ लोगों के लिए प्यार, कुछ के लिए रिस्पेक्ट, तो कुछ के लिए स्पेस अहम होता है। इस सवाल से आपको उसके वैल्यूज़ और एक्सपेक्टेशन का पता चलेगा।

Image credits: freepik
Hindi

मेडिकल कंडिशन को लेकर भी बात करें

ईमानदारी हर रिश्ते की नींव होती है। शादी से पहले दोनों को अपनी जिम्मेदारियों, किसी मेडिकल कंडीशन या पुराने रिश्ते को लेकर सवाल करने चाहिए।

Image credits: pinterest

ससुर जी की बने पसंदीदा बहू, बस याद रखें ये 5 खास बातें

Chanakya Niti:खुश रहना है तो छुपा कर रखें ये 3 बातें , ना करें दूसरों से जिक्र

अद्भुत संतान पाने के लिए पति-पत्नी को कब बनाना चाहिए संबंध? प्रेमानंद जी ने बताया

शादी के 7 वचन फिर से दोहरा लें कपल्स, नहीं आएगी रिश्तों में खटास