इन अदतों के कारण बर्बाद हो रहे रिश्तें, जानें वो 5 मुख्य वजह
Hindi

इन अदतों के कारण बर्बाद हो रहे रिश्तें, जानें वो 5 मुख्य वजह

जानिए वो क्या 5 कारण
Hindi

जानिए वो क्या 5 कारण

कपल्स द्वारा की जाने वाली कुछ गलतियां ऐसी होती हैं जो रिश्ते में दरार पैदा कर देती हैं और रिश्ता कुछ ही समय में बर्बादी की ओर बढ़ने लगता है। ऐसे में क्या आप भी ये गलती करते हैं?

Image credits: pinterest
खुद से कुछ भी अज्यूम करना
Hindi

खुद से कुछ भी अज्यूम करना

कपल्स सबसे पहली गलती यही करते हैं कि वे मान लेते हैं। कई रिश्तों में गलतफहमी या नाराज़गी मान लेने की वजह से होती है, यानी हर बात को खुद ही मान लेना।

Image credits: pinterest
एक-दूसरे को दोष देना
Hindi

एक-दूसरे को दोष देना

रिश्तों में दोष देना आपको कमजोर बनाता है। अगर आप अपने रिश्ते में मजबूत बनना चाहते हैं, तो आपको जिम्मेदारी लेना और अपनी गलती को स्वीकार करना सीखना होगा।

Image credits: pinterest
Hindi

आलोचना करना

आलोचना करना भी एक ऐसी गलती है जो रिश्ते को खराब करती है। पार्टनर में कमियां निकालना बहुत आसान है, लेकिन पार्टनर का सम्मान करना और उसकी भावनाओं को समझना जरूरी है।

Image credits: pinterest
Hindi

सिर्फ उम्मीद करना

कपल्स इस बात पर बात करके शुरुआत कर सकते हैं कि उन्हें क्या चाहिए और अपने पार्टनर को सिखाएं कि रिश्ते में उन्हें यही चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

पार्टनर की बातें दुसरो से कहना

आपको अपने पार्टनर से जो भी बात करनी है या जो भी आपको अपने पार्टनर के बारे में बुरा लगता है, उसे आपको अपने पार्टनर से ही कहने की कोशिश करनी चाहिए, दूसरों से नहीं।

Image credits: pinterest

चाणक्य नीति: इन 6 लोगों को घर की दहलीज में घुसने ना दें

बिगड़ैल बहू भी जाएगी बदल, सासू मां बस करें ये 6 काम

पैरेंट्स की बेइज्जती और रिश्ते में दरार!शादी से पहले लड़की से पूछें ये 7 सवाल

ससुर जी की बने पसंदीदा बहू, बस याद रखें ये 5 खास बातें