Aishwarya rai के 8 मोटिवेशनल थॉट्स, जो बदल देगी जिंदगी
Relationships May 02 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
वहीं काम करती हूं जिसमें मेरा मन होता है
ऐश्वर्या राय बच्चन का मानना है कि मैं वहीं काम अपने हाथ में लेती हूं जिसमें अपना 100 प्रतिशत दे सकूं।मन का काम करने में आप अपना बेस्ट देने में सक्षम रहते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
एवरेज महिला हूं मैं
ऐश्वर्या कहती हैं कि मैं मानती हूं कि मैं एक एवरेज महिला हूं जिसे लाइफ में स्ट्रेस, तनाव सब झेलना पड़ता है। इसी का नाम जिंदगी है।
Image credits: Facebook
Hindi
मुझे पता था कि मैं सफल होऊंगी
ऐश कहती है कि मुझे हमेशा से पता था कि मैं सफल हो जाऊंगी। इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं थी।
Image credits: Facebook
Hindi
कमिटमेंट को पहले रखा है
ऐश कहती है कि मैंने अपने लाइफ में हमेशा अपनी प्रॉयरिटी और कमिटमेंट को सबसे पहले रखा है। फिर चाहें वो शादी हो, मां बनना हो या एक्टिंग।
Image credits: pinterest
Hindi
वेट से पर्सनालिटी डिसाइड नहीं होती
वजन कभी भी बढ़ सकता है। उससे किसी की पर्सनालिटी डिसाइड नहीं होती है। मैं हमेशा कहती हूं कि आपका आउटर अपियरेंस यह नहीं बताता है कि आप क्या हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लाइफ में उतार-चढ़ावे आते हैं
लाइफ रियलिटी से भागने का नाम नहीं है।लाइफ में उतार और चढ़ावे आते रहते हैं। उनका सामना करना आना चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
सफलता गिनाने में यकीन नहीं
ऐश का कहना है कि मैं उनमें से नहीं हूं जो रूफटॉप पर चढ़कर अपने अचीवमेंट गिनवाते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
दिखावा पसंद नहीं
मैं इतने सालों के सार्वजनिक जीवन में एक इंसान के तौर वहीं रही हूं जो मैं असल जिंदगी में हूं। बाहर भी और अंदर भी मेरी सेम पर्सनालिटी है।